ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म यात्रियों ने की मदद

मां और बच्चा दोनों स्वस्थ


हिसार: चलती ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, यात्रियों ने की मदद, मां और बच्चा दोनों स्वस्थ
हिसार। बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस में भिवानी निवासी पूजा ने बच्चे को जन्म दिया है. खास बात यह है कि ट्रेन में ही महिला सहयात्रियों ने पूजा की डिलीवरी करवाई. बच्चा और मां दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं. मंगलवार को सुबह बांद्रा टर्मिनल के एस-5 कोच में सीट संख्या 51 पर भिवानी के कुंडल निवासी विकास शर्मा की पत्नी पूजा अपने भाई रविकांत के साथ गुजरात के भरूच जिले से हिसार आ रही थीं. महिला को सुबह लेबर पेन हुआ. महिला के भाई रविकांत ने ट्रेन में टीटीई को बताया कि उसकी बहन को लेबर पेन हो रहा है. कृपया आप कुछ करें। 

सुबह करीब 07.45 बजे बीकानेर रेलवे के कंट्रोल रूम को कोच के जोधपुर के टीटीई आरसी मीना ने महिला को लेबर पेन होने की जानकारी दी. साथ ही डॉक्‍टर की व्यवस्था करने का अनुरोध किया. उस समय ट्रेन रतनगढ़ स्टेशन पर पहुंचने वाली थी. रेलवे ने तुरंत रतनगढ़ स्टेशन पर चिकित्सक व संबंधित स्टाफ की व्यवस्था की, लेकिन ट्रेन के रतनगढ़ स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही कोच में उपस्थित महिला सहयात्रियों ने पूजा की नॉर्मल डिलीवरी करवा दी. पूजा को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। 

मां और बच्चा दोनों स्वस्थ
पूजा के भाई रविकांत ने बताया कि रतनगढ़ स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन रुकी तो डॉक्टर पहले से ही ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. डिलीवरी के 3-4 मिनट बाद ही ट्रेन रतनगढ़ स्टेशन पहुंच गई और मेडिकल टीम कुछ ही सेकंड में ट्रेन में प्रवेश कर गई. इस कार्य में राजकीय चिकित्सालय, रतनगढ़ के गायनोकोलोजिस्ट डाॅ. सीताराम के द्वारा उक्त महिला का चेकअप किया गया, जिसमें मां और बच्चा दोनों स्वस्थ पाए गए। 


रेलवे का किया धन्यवाद
डॉक्टर द्वारा उन्हें जरूरी दवाइयां और इंजेक्शन दिए गए, क्योंकि पैसेंजर को गंतव्य स्टेशन पर जाना था. रविकांत के अनुसार रेलवे ने हर संभव मदद प्रदान की और वह बहुत संतुष्ट हैं. उन्होंने रेलवे को इसके लिए धन्यवाद दिया।  रविकांत ने कहा कि इस प्रकार रेलगाड़ी में प्रसव के इस परेशानी के लिए रेलवे द्वारा उठाया त्वरित कदम बहुत प्रशंसनीय व सराहनीय है। 

Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे