नवेंदु को मिला गोल्ड मेडल

 नवेंदु को मिला गोल्ड मेडल


जयपुर । श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल कमला नेहरू नगर धवास जयपुर के छात्र नवेन्दु कुमार कक्षा 8 ने नासा में स्पेस कॉलोनी प्रोजेक्ट में  द्वितीय स्थान प्राप्त किया हैं । साथ ही नवेंदु ने ओलंपियाड विज्ञान इंटैशो के द्वितीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। नवेंदु को शनिवार विद्यालय में आयोजित सूक्ष्म समारोह में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए विद्यालय में प्रधानाचार्या कल्पना चौधरी ने गोल्ड मेडल और मेरिट सर्टिफिकेट  प्रदान कर सम्मानित किया । इस मौके पर परिजनों व  अध्यापकों ने उन्हें बधाई दी।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री

बजट मेँ कर्मचारियों की उपेक्षा से कर्मचारी वर्ग मेँ घोर निराशा

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को