डाक कर्मचारी संघ ने मनाया पर्यावरण दिवस

डाक कर्मचारी संघ ने मनाया पर्यावरण दिवस 


जयपुर। भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ (भारतीय मजदूर संघ) के तत्वाधान में पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम स्टेशन रोड स्थित पोस्ट ऑफिस में आयोजित किया गया। 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील अग्रवाल सेक्रेटरी जनरल प्रशासन, प्रहलाद शर्मा परिमंडल सचिव प्रशासन राजस्थान जयपुर, डॉक्टर निमिषा गौड, भाजपा प्रवक्ता योगेश कौशिक भाजपा नेता, राज बिहारी शर्मा भारतीय मजदूर संघ सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे सभी अतिथियों का साफा, दुपट्टा एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। 


इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं और पर्यावरण को बचाने में अपना अहम योगदान प्रदान करें क्योंकि अगर वृक्ष होंगे तो हमें शुद्ध हवा प्राप्त होगी। 


कोरोना काल में हम सब लोगों ने देखा कि ऑक्सीजन की कमी से हालात खराब हो गए थे लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए चारों तरफ दौड़ लगानी पड़ी अगर वृक्ष होंगे तो ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी और पर्यावरण भी शुद्ध रहेगा सभी आए हुए मेहमानों को वृक्ष वितरित किए गए! 


इस अवसर पर मालीराम स्वामी, सत्यनारायण पारीक, विकास तिवारी सहित ग्रामीण डाक सेवक उपस्थित थे। मालीराम स्वामी ने बताया कि शनिवार को यह कार्यक्रम अमृता देवी के बलिदान दिवस पर रखा गया । सभी ने पर्यावरण को बढ़ावा देने का संकल्प लेते हुए वृक्षारोपण  किया। 

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे