मानसरोवर मोक्षधाम में भाजपा नेताओं ने किया पौधरोपण
वैष्णव ब्राह्मण (चतु.सम्प्रदाय) का राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम
मानसरोवर मोक्षधाम में भाजपा नेताओं ने किया पौधरोपण
जयपुर। अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण(चतु:सम्प्रदाय) सेवा संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश वैष्णव की जन्म जयंती पर जयपुर के स्वर्ण पथ मोक्षधाम में भाजपा के पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार के मुख्य आथित्य में पौधारोपण किया गया। सेवा संघ प्रतिवर्ष 2 अगस्त को समस्त भारतवर्ष में सघन पौधरोपण करता है आज पूरे राजस्थान में पौधरोपण कार्यक्रम हुआ।
जयपुर कार्यक्रम में मोक्षधाम समिति के अध्यक्ष प्रमोद वशिष्ठ, सेवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष महेशचन्द वैष्णव, चम्पालाल रामावत,हरिओम वैष्णव राहोली,मुकेश वैष्णव सोडाला, प्रकाश वैष्णव, धीरज निमावत, के के शर्मा,बंकटलाल वैष्णव, रामलालजी वैष्णव शक्ति पत्रिका संपादक,गिर्राज वैष्णव लुहारा, योगेश कौशिक, समिति के महासचिव पुष्पेंद्र चौधरी उपस्थित रहे।
Comments