नाना को नहीं हो सकी बच्चे की सुपुर्दगी

डीएसपी हीरालाल सैनी प्रकरण 

नाना को नहीं हो सकी बच्चे की सुपुर्दगी

 
      बेटी के साथ रिटायर्ड कर्नल के डांस को राजस्थान  
             के डीएसपी से जोड़कर किया वायरल

अजमेर। (नवीन वैष्णव) पुष्कर स्थित वेस्टिन रिसॉर्ट में बच्चे के सामने अश्लील हरकतें करने वाला निलंबित डीएसपी हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल रिमांड पर चल रहे हैं। एसओजी के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं। वहीं इन सबके बीच 6 साल का मासूम बच्चा पिस रहा है। बच्चे की तीन दिन बाद भी सुपुर्दगी नाना को नहीं हो सकी है और इसके चलते ननिहाल पक्ष के लोग खासे परेशान है। बच्चा फिलहाल बाल गृह में ही रह रहा है। वहीं बाल संरक्षण आयोग अध्यक्षा संगीता बेनीवाल ने बच्चे द्वारा मां के सिवा किसी के भी साथ जाने से इंकार करने की बात कही है। 


बच्चे की सुपुर्दगी को लेकर जब बाल संरक्षण आयोग अध्यक्षा संगीता बेनीवाल से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि बच्चा दो दिन तक गुमसुम रहा। मंगलवार को जब उन्होंने बच्चे से बातचीत की तो लगा कि वह खुशमिजाज है। बच्चे ने उन्हें कविताएं भी सुनाई और मां के साथ जाने की जिद की लेकिन जब उससे नाना – मामा के साथ जाने की बात पूछी गई तो उसने साफ इनकार कर दिया। बेनीवाल ने कहा कि बच्चे की खुशी का ध्यान रखते हुए उसे अभी जयपुर के बाल गृह में ही रखा जा रहा है। बाद में नाना को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

वहीं जब बच्चे के मामा से बात की तो उनका कहना था कि सभी दस्तावेज लेकर रविवार को उन्हें बुलाया गया। जब बाल आयोग सदस्य के समक्ष उपस्थित हुए तो बच्चे की सुपुर्दगी से संबंधित प्रार्थना पत्र और अन्य दस्तावेज उनसे ले लिए गए। इसके बाद सोमवार को वापस बुलाया गया। बच्चे के मामा ने कहा कि हृदय रोग से ग्रस्त उसके बुजुर्ग पिता व अन्य रिश्तेदार के साथ जब वह जयपुर बाल गृह गए तो उन्हें बच्चे को 17 सितंबर तक देने से साफ मना कर दिया गया और गांव लौटने को कहा। जब बच्चा साथ नहीं आया तो वृद्ध पिता को गहरा धक्का लगा और उनका गांव लौटना भी मुश्किल हो गया। काफी समझाइश के बाद वह उन्हें लेकर गांव लौट सका। बच्चे के मामा ने कहा कि बच्चे को उनके सुपुर्द कर दिया जाए जिससे कि बच्चा खुश रह सके। उन्होंने यहां तक कहा कि बच्चे से एक बार उन्हें मिलवा दिया जाए, वह निश्चित रूप से उनके साथ आ जाएगा। उनका उद्देश बच्चे को इस सदमे से बाहर निकालना है।

अब देखना यह है कि कानूनी पेचीदगियों के बाद कब बच्चा अपने ननिहाल पहुंच पाता है? इस पूरे घटनाक्रम में बच्चे का क्या दोष लेकिन उसे इस सबका खामियाजा उसे भुगतना पड़ रहा है।

Fact check :

 बेटी के साथ रिटायर्ड कर्नल के डांस को राजस्थान के डीएसपी से जोड़कर किया वायरल


डीजी ने डीएसपी हितेश मेहता को किया था एपीओ


सोशल मीडिया पर लोग बिना कुछ सोचे और समझे वायरल कर देते हैं। इसकी जांच पड़ताल करना भी उचित नहीं समझते। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक डांस को राजस्थान के डीएसपी से जोड़कर भद्दे कमेंट के साथ वायरल किया जा रहा है। जब हमारी टीम ने इसकी हकीकत जानी तो यह वीडियो रिटायर्ड कर्नल और उसकी बेटी का होना सामने आया। आइए नजर डालते हैं पूरे मामले पर –

गत दिनों "तारे गिन गिन याद में तेरी " गाने पर डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इस वीडियो में ना तो अश्लीलता थी और ना कुछ आपत्तिजनक दृश्य लेकिन इसे राजस्थान पुलिस के उदयपुर के निवर्तमान मावली डीएसपी हितेश मेहता से जोड़ दिया गया। जिसके बाद लोगों ने जमकर इस वीडियो को भद्दे कमेंट के साथ वायरल किया। इसके बाद डीएसपी हितेश मेहता को राजस्थान पुलिस के मुखिया मोहन लाल लाठर ने एपीओ भी कर दिया हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि एपीओ का क्या कारण रहा, लेकिन चर्चा यह है कि इस वीडियो से जोड़कर ही डीएसपी मेहता को एपीओ किया गया।

*हीरालाल सैनी के ताजा मामले के कारण दी गई हवा*

आपको बता दें कि कुछ लोगों ने तो इसे अश्लील वीडियो मामले के आरोपी निलंबित आरपीएस हीरालाल सैनी से भी जोड़ दिया और जमकर अपने विचार भी प्रकट किए। सैनी का मामला ताजा होने के कारण भी इस वीडियो को डीएसपी हितेश मेहता से जोड़कर हवा दी गई।

 इसकी पूरी तहकीकात की गई तो सामने आया कि वीडियो में डांस करने वाले व्यक्ति रिटायर्ड कर्नल संदीप कुमार शर्मा है जो वर्तमान में रियल एस्टेट से संबंधित प्रेस्टिज ग्रुप के जीएम है। वीडियो में उनके साथ डांस करने वाली उनकी बेटी निकिता शर्मा है जो टीवी आर्टिस्ट बताई जा रही है। इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से अधिक उनके फॉलोअर्स हैं। खुद रिटायर्ड कर्नल संदीप कुमार शर्मा का भी इंस्टाग्राम अकाउंट है जिस पर उन्होंने बेटी निकिता के साथ और निकिता ने अपने पिता के साथ फोटो शेयर किए हैं।

इससे साफ जाहिर होता है कि सोशल मीडिया पर बेवजह डीएसपी हितेश मेहता से जोड़कर वीडियो को वायरल कर दिया और लोगों ने भी बिना सच्चाई का पता लगाए जमकर वायरल किया।

डीएसपी हितेश मेहता से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह उस वीडियो में नहीं है। एपीओ क्यों किया इस बारे में वह अनभिज्ञ है और विभाग के आदेशों के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा