एसओजी ने महिला पुलिसकर्मी को कालवाड़ में मौसा के घर से दबोचा,

डीएसपी हीरालाल सैनी प्रकरण 

एसओजी ने महिला पुलिसकर्मी को 

कालवाड़ में मौसा के घर से दबोचा, 

अभी और होगी गिरफ्तारियां



जयपुर। ब्यावर के डीएसपी हीरालाल सैनी के साथ स्विमिंग पूल में रंगरैली मनाने वाली महिला पुलिसकर्मी को आज दोपहर 3 बजे कालवाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मकान से एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है । महिला कांस्टेबल अपने मौसा के घर पर छिपी हुई थी । मजिस्ट्रेट ने 17 सितम्बर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है । सैनी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है ।

भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार अभी इस प्रकरण में कई और भी गिरफ्तारी और निलम्बन हो सकते है । जहां तक पूछताछ का सवाल है, चितावा थाना प्रभारी और एएसपी को भी पूछताछ के लिए एसओजी तलब कर सकती है । नागौर के एसपी ने दो जनों का जवाब तलब किया है जबकि क्राइम असिस्टेंट को राजस्थान सेवा नियम की धारा 17 सीसीए के अंतर्गत आरोप पत्र जारी किया है । अभी तक किसी की ओर से जवाब प्राप्त नही हुआ है ।

एसओजी की टीम महिला कांस्टेबल से भी पूछताछ करेगी कि वीडियो किसने और क्यो बनाया । वीडियो बनाने का मुख्य उद्देशय क्या था और व्हाट्सएप्प पर डालने के पीछे आखिर मंशा क्या थी । यह भी पूछताछ होगी कि महिला कांस्टेबल के कितने और मर्दो से शारीरिक संबंध थे । हीरालाल सैनी से अब तक कितने रुपये ऐंठे जा चुके है, इसकी भी पड़ताल होगी ।

जानकारी यह भी मिली है कि इस खेल में महिला कांस्टेबल के पति खेमाराम की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है । पहले उसने एसपी, नागौर को पत्र के जरिये लिखित शिकायत भिजवाई । बाद में उसने कहाकि वह अब आगे की कार्रवाई नही चाहता है और उसका समझौता हो चुका है । 

एसओजी पूछताछ के लिए खेमाराम तथा इस प्रकरण से जुड़े अहम किरदारों से शीघ्र पूछताछ के लिए बुलाने वाली है । पुलिस का एक आला अफसर भी इस प्रकरण से जुड़ा हुआ है जिसने खेमाराम को एफआईआर का ड्राफ्ट तैयार करके दिया था । इस शिकायती पत्र में कानून की धारा, नियम, उप नियम और परिपत्रों का विस्तार से उल्लेख है ।

इस पूरे प्रकरण की अपडेट सीएमआर को अवगत कराया जा रहा है ।  इसके अलावा भाजपा के पूर्व मंत्री  की सिफारिश पर हीरालाल को ब्यावर में तैनात किया गया था । प्लॉट, मकान के अलावा हीरालाल ने बेनामी कई खान भी ले रखी है ।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा