हाईकोर्ट आदेश की अवमानना करने पर एनबीसी प्रबंधन के विरुद्ध न्यायिक अवमानना नोटिस जारी
हाईकोर्ट आदेश की अवमानना करने पर एनबीसी
प्रबंधन के विरुद्ध न्यायिक अवमानना नोटिस जारी
जयपुर। नेशनल इंजिनियरिंग इंडस्ट्रीज (NBC) के सी.ई.ओ. रोहित साबू ,चैयरमेन सी. के. बिड़ला व अन्य के विरुद्ध हाई कोर्ट के आदेश दिनांक 27.07.17 की अवमानना करने पर माननीय हाई कोर्ट द्वारा अवमानना नोटिस जारी किये गए हैं।
पूरा मामला यह है कि नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड (NBC), जयपुर द्वारा कर्मचारी विनोद कुमार शर्मा को कंपनी से झूठे आधारों पर व षड्यंत्र रच कर दिनांक 30.03.2011 को निकाल दिया गया था व इस संबंध में कंपनी द्वारा माननीय औद्योगिक न्यायाधिकरण के समक्ष अनुमोदन प्रार्थना पत्र दिनांक 30.03.2011 प्रस्तुत किया गया था जिसे माननीय औद्योगिक न्यायाधिकरण द्वारा अपने आदेश दिनांक 27.03.17 के माध्यम से अनुमोदन को अस्वीकार कर दिया गया ।
इसके विरुद्ध कंपनी द्वारा हाई कोर्ट में रिट दर्ज की गई जिसे माननीय हाई कोर्ट द्वारा अपने आदेश दिनांक 27.07.17 के माध्यम से खारिज कर श्रमिक को समस्त लाभ- परिलाभ सहित पुनः कार्य पर लिए जाने हेतु आदेश दिया गया था।
किन्तु आज दिनांक तक कंपनी द्वारा न्यायालय के उक्त आदेश की पालना नहीं की गई। जिसके विरुद्ध श्रमिक द्वारा हाई कोर्ट में गुहार लगाई गई व माननीय उच्च न्यायालय द्वारा कंपनी के विरुद्ध न्यायिक अवमानना नोटिस जारी किए गए।
Comments