सहायक खनिज अभियंता व यूडीसी रिश्वत लेते रंगे हाथोंपकड़े

सहायक खनिज अभियंता व यूडीसी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े
 

 


उदयपुर 22 सितम्बर। ए.सी.बी. मुख्यालय  के निर्देश पर एसीबी स्पेशल यूनिट उदयपुर द्वारा कार्यवाही करते हुए नरेन्द्र जटिया, सहायक खनिज अभियंता व हरिप्रसाद राव, वरिष्ठ सहायक, कार्यालय सहायक खनिज अभियंता खान एवं भू विज्ञान विभाग, ऋषभदेव जिला उदयपुर को परिवादी से 6 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक  ब्यूरो के महानिदेशक  भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी.की स्पेशल यूनिट उदयपुर को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके ठेकेदारी कार्य में निर्माणाधीन सरकारी विद्यालय हेतु एसटीपी जारी करने की एवज में नरेन्द्र जटिया, सहायक खनिज अभियंता व हरिप्रसाद राव, वरिष्ठ सहायक, कार्यालय सहायक खनिज अभियंता खान एवं भू विज्ञान विभाग, ऋषभदेव जिला उदयपुर द्वारा 7500 रूपयें की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है।


जिस पर एसीबी की स्पेशल यूनिट उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  उमेश ओझा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उप अधीक्षक पुलिस  प्रमेन्द्र कुमार एवं उनकी टीम के द्वारा ट्रेप की कार्यवाही करते हुए नरेन्द्र जटिया पुत्र  धेवरराम जटिया निवासी पीपाड शहर जिला  जोधपुर हाल सहायक खनिज अभियंता कार्यालय सहायक खनिज अभियंता खान एव भू विज्ञान विभाग, ऋषभदेव जिला उदयपुर को परिवादी से 5 हजार रूपये व हरिप्रसाद राव पुत्र शंकर लाल निवासी 5 ग 5, रामसिंह जी बाडी हिरण मगरी सेक्टर 11 उदयपुर हाल वरिष्ठ सहायक, कार्यालय सहायक खनिज अभियंता खान एवं भू विज्ञान विभाग, ऋषभदेव जिला उदयपुर को परिवादी से 1 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार किया गया है।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक  दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपीयों के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है एसीबी द्वारा मामले में भ्रस्टाचार  निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे