सिरफिरे आशिक ने युवती की हत्या कर खुद को मारी गोली

सिरफिरे आशिक ने युवती की हत्या कर खुद को मारी गोली 



नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के दादरी में रेलवे रोड पर एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. एक  सिरफिरे आशिक  ने युवती को गोली माकर हत्या कर दी, फिर अगले ही पल खुद को भी गोली से उड़ा लिया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. जबकि युवती का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वारदात की वजह एकतरफा प्यार सामने आ रहा है. लड़की कुछ दिनों पहले दूसरी जगह शादी हो जाने के बाद आरोपी उसे परेशान कर रहा था। 


जानकारी के मुताबिक दादरी के रेलवे रोड के नहर बाईपास निवासी अन्नू बीए में पढ़ाई कर रही थी. मंगलवार को वो अपनी छोटी बहन के साथ मेडिकल स्टोर पर दवा लेने के लिए जा रही थी. रास्ते में वो आटो का इंतजार कर रही थी कि तभी गौतमपुरी का रहने वाला बंटी वहां पहुंच गया. आरोप है कि उसने अन्नू को अपनी ओर देखने का इशारा किया. आवाज लगाई लेकिन अन्नू ने अनदेखा कर दिया। आरोप है कि ये बात उसे नागवार गुजरी और फिर उसने तमंचे से फायर कर दिया. इससे युवती लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई और उसकी मौत हो गई। 

जबकि अगले ही पल बंटी ने खुद को भी गोली मार ली. इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी लड़के की हालत गंभीर बनी है. बताया जा रहा है कि एक वर्ष पहले युवक और युवती गौतमपुरी में रहते थे. बंटी मोहल्ले में ही मोबाइल की दुकान चलाने लगा। बंटी पिछले लंबे समय में युवती से मिलने का प्रयास कर रहा था, लेकिन परिवार के लोगों इससे बचने के लिए बाईपास के पास आकर रहने लगे थे। 


युवती के पिता ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा कि गौतमपुरी के कई मोहल्लों में खुलेआम सिरफिरे घूमते हैं और घर से बाहर जाने वाली ल​ड़कियों को परेशान करते हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी

माउंट आबू में पूर्व विधायक का माफियाराज!

मंत्रियों,सीएस से मिला कर्मचारी महासंघ (एकीकृत)प्रतिनिधिमंडल