टीबी हॉस्पिटल में चिकित्साकर्मियों का आंदोलन जारी

           सरकार की अनदेखी 


टीबी हॉस्पिटल में चिकित्साकर्मियों का आंदोलन जारी 

जयपुर , 07 अक्टूबर । स्वसन रोग संस्थान जयपुर में  वैक्सीनेशन सेंटर पर पिछले माह नर्सिंग कर्मियों के साथ 24 अगस्त को हुई मारपीट में घायल हुए 3 नर्सिंग कर्मियों को अपराधियो से संरक्षण देने की वजाय स्थानांतरण कर दी गयी प्रताड़ना,के विरुद्ध स्थानांतरनो  को निरस्त करवाने की मांग को लेकर टीबी हॉस्पिटल के समस्त संवर्ग के चिकित्साकर्मीयों ने हॉस्पिटल में लगातार  चौथे दिन भी प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक कार्य बहिष्कार लगातार जारी रखते हुए सभा कर नारेबाजी की। 

 गुरूवार 07 अक्टूबर को स्वसन रोग संस्थान में अध्यक्ष सत्यवीर सोगरवाल के नेतृत्व में प्रातः 8:00 बजे से 10:00 बजे तक कार्य बहिष्कार कर सभा आयोजित की गई,जिसमें सभी संवर्गो  नर्सेज,वार्ड बॉय, लेव टेक्निशियन, रेडियोग्राफर, फार्मासिस्ट,इत्यादि संवर्गो के कर्मचारियों ने स्थानांतरणो को  निरस्त करने की मांग उठाई। 

*शुक्रवार से तीनों पारियों में दो दो घंटे का  कार्यबहिष्कार आंदोलन निरन्तर जारी रहेगा।*

आंदोलन सभा को संरक्षक पवन कुमार सैन, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह शेखावत, ताराबती जाखड़ , महामंत्री  महेन्द्र पाल कुमावत , सचिव   सुभाषचंद्र जांगिड़ , प्रवक्ता दिव्यप्रकाश , कोषाध्यक्ष महेंद्र चौधरी, जीतेन्द्र कुमार, सहायक कर्मचारी संघ से कमल डंगोरिया, रेडियोग्राफर संघ से मोहर सिंह, फार्मासिस्ट संघ से संतोष कुमार, लैब टेक्नीशियन संघ से भैरूराम विजरानीय सहित कई कर्मचारी नेताओं ने  संबोधित कर आंदोलन को तेज करने की घोषणा की। 

Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे