एक तरफा प्यार में युवती की हत्या

 एक तरफा प्यार में युवती की हत्या 


दो चाकू खरीदकर लाया था पड़ोसी, 


एक गिरा तो दूसरे से  किए वार; 

मां बोली- उसे फांसी होनी चाहिए

 झालावाड़। 6 घंटे पहले एकतरफा प्यार में पड़ोसी युवक ने 19 साल की पूजा की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी।


झालावाड़ जिले के पिडावा थाना क्षेत्र के बांकीपुरगांव में धारदार हथियार से युवती की हत्या करने वाले आरोपी को आज दोबारा कोर्ट में पेश किया जाना है। पूछताछ और हथियार बरामदगी के लिए आरोपी जुबेर खान को 2 दिन के लिए रिमांड पर लिया गया था। रिमांड में पूछताछ के दौरान कई बातें सामने आई हैं। युवक ने एक तरफा प्यार में इस पूरी घटना को अंजाम दिया।



जांच में सामने आया कि 8 अक्टूबर को आरोपी जुबेर खान (21) पड़ोसी युवती पूजा (19) की हत्या के इरादे से ही आया था। वह 2 चाकू साथ में लाया था। वारदात से पहले जुबेर के पास से एक चाकू गिर गया था। उसने पूजा पर दूसरे चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। जांच में युवती के शरीर पर तीन जगह घाव मिले हैं। आरोपी ने दोनों तरफ पसलियों और गर्दन पर वार किए थे। हमले में गंभीर घायल पूजा ने दम तोड़ दिया था।

रिमांड अवधि पूरी होने के बाद पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी।

पूजा की मौत के बाद से ही परिवार सदमे में है। पूजा की मां आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग करती हैं। मां रोते हुए कहती हैं कि मैं गरीब हूं। मेरी लड़की मजदूरी करने गई थी। उसने बेरहमी से मेरी मासूम बेटी का गला काटा है। पेट में चाकू से वार किए हैं। किसी भी हालत में आरोपी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। जब ही इंसाफ बराबर होगा। आरोपी जिंदा वापस नहीं आना चाहिए। मेरी बेटी सेकेंड ईयर में पढ़ती थी। मजदूरी कर करके बेटी को पढ़ाया था। अब बेटी को कहां से लाऊं।

आरोपी ने दोनों तरफ पसलियों व गर्दन पर वार किया था। हमले में गंभीर घायल पूजा ने दम तोड़ दिया था।

ये था मामला

पूजा और जुबेर एक ही गांव के रहने वाले हैं। दोनों पड़ोसी थे। बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले पूजा का रिश्ता तय हो चुका था। आरोपी जुबेर की भी सगाई हो चुकी थी। दोनों पहले आपस में बातचीत करते थे। कुछ समय से पूजा ने जुबेर से बात करना बंद कर दिया था। इसके बाद से युवक उसे लगातार परेशान कर रहा था। एक तरफा प्यार में बार-बार युवती से बात करने पर जोर देने लगा। इसे लेकर दोनों परिवारों के बीच बात भी हुई थी।

शुक्रवार को पूजा खेत पर काम करने गई थी। इसी दौरान जुबेर भी वहां पहुंचा। माई खेड़ी रोड पर पूजा पर धारदार चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर हालत में पूजा को अस्पताल लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई थी। पूजा की मौत के बाद तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे