अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार
आईफोन का लुभावना विज्ञापन देकर ऑनलाईन ठगी
अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार,
देश भर की करीब 159 वारदातो का खुलासा
अजमेर 19 नवम्बर। जिले की अलवर गेट थाना पुलिस ने ओएलएक्स,यूट्यूब इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आईफोन बेचने का लुभावना ऑफर का विज्ञापन देकर देशभर के लोगों को ठगने वाले पादु कला थाना नागौर हाल हाउसिंग बोर्ड थाना कुड़ी भगतासनी जोधपुर निवासी अंतर राज्य ठग भरत कुमार पुत्र देशबंधु वैष्णव (21) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की गिरफ्तारी से राजस्थान समेत देश के 17 राज्यों में ठगी की 159 वारदातों का खुलासा हुआ है।
*ओएलएक्स पर ऐड देखकर 20 हजार में किया आईफोन का सौदा, पार्सल खोला तो मिला कबाड़*
अजमेर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि प्रताप नगर मेयो लिंक रोड निवासी विजयजीत वर्मा ने अलवरगेट थाने पर एक रिपोर्ट पेश की जिसमे बताया कि उसने ओएलएक्स पर एड देखकर 07 नवम्बर को एक आईफोन बीस हजार रुपये कीमत में बुक किया था। पार्सल की डिलीवरी लेने के बाद घर जाकर चैक किया तो उसमें कार्बन का एक छोटा फोन और एक ईयर फोन का खाली डब्बा निकला। इस पर मुकदमा दर्ज कर थानाधिकारी सुनीता गुर्जर द्वारा जांच शुरू की गई।
*यूं आया पकड़ में*
अनुसंधान टीम ने घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फूटेज देखे तथा परिवादी को प्राप्त डिलीवरी बैग पर लगे बार कोड़ से मालूम किया तो ऑर्डर एक्सप्रेस बीस कम्पनी के माध्यम से डिलीवरी होना पाया गया। एक्सप्रेस बीस कम्पनी में पूछताछ की गई तो ऑर्डर सेक्टर 6 कुड़ी भगतासनी जोधपुर से पैकिंग होकर आना पाया गया। काॅरियर कम्पनी कुड़ी भगतासनी में पहुंच टीम ने मालूम किया तो आरोपी भरत वैष्णव द्वारा पैकिग कर ऑर्डर डिलीवरी होना पाया गया। आरोपी भरत वैष्णव को तलाश कर गहनता पूछताछ की तो उसने इस प्रकार की वारदात करना स्वीकार किया।
*ऐसे देता था ठगी की वारदात को अंजाम*
आरोपी सोशल मीडिया पर मंहगे आईफोन का विज्ञापन देकर ग्राहकों को लुभावने ऑफर देकर ऑर्डर लेता था। पेमेंट होने के बाद आईफोन की जगह पार्सल में वजन के बराबर डेमेज मोबाईल इत्यादि पैकिग कर देता।नजदीकी स्थान पर खुद डिलीवरी करता, दूर हो तो काॅरियर कम्पनी के माध्यम से डिलीवरी देता था। माल की शिकायत करने पर उल्टा ग्राहक को गुमराह करता रहता है।
*राजस्थान समेत 17 राज्यों की 159 वारदातों का हुआ खुलासा*
पूछताछ व आरोपी के पास मिली डायरी व मोबाईल की जांच में अभियुक्त द्वारा अब तक कुल 284 आईफोन ऑर्डर काॅरियर व स्वयं द्वारा डिलीवरी करना पाया गया। जिसमें से 159 ग्राहकों के साथ डिलीवरी देते समय ठगी किया जाना पाया गया है। अभियुक्त ने आध्रप्रदेश मे 6, मध्यप्रदेश मे 7, झारखण्ड मे 5, हरियाणा मे 13, तेलंगाना मे 14, दिल्ली मे 11, उत्तर प्रदेश मे 23, महाराष्ट्र मे 14, कनार्टक मे 10, पंजाब मे 11, पश्चिम बंगाल में 5, हिमाचल प्रदेश मे 5, उडीसा मे 7, गुजरात मे 9, बिहार व केरल मे 3-3 ग्राहको के साथ ऑनलाईन धोखाधडी की गई। इसके अलावा राजस्थान के जयपुर, चितोडगढ, सिरोही व जोधपुर मे करीब 13 ग्राहको के साथ ऑनलाईन धोखाधडी की वारदातो की है।
Comments