जिंदगी में कभी भी हार मत मानो

 जिंदगी में कभी भी हार मत मानो


जिस प्रकार एक झुला आगे पीछे झूलता है वो जितना पीछे जाता है उतना आगे भी जाता है। 


उसी प्रकार जिंदगी जितनी पीछे है उतनी आगे भी जाएगी बस आपको अपनी मेहनत पर भरोसा करना होगा। आज हम आपको एक विशेष शख्सियत का उदाहरण दे रहे हैं। एक भोला-भाला आदमी जिसका जन्म राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के छोटे से गाव नोहर मैं हुआ। 


ये बहुत निर्धन परिवार से थे। धीरे धीरे मेहनत करके ये राजधानी जयपुर में आए और यहां जयंती मार्केट मैं एक दुकान में काम किया इन्होंने जयंती मार्केट मैं 20 साल काम किया। फिर इन्होंने अपनी मेहनत से जयंती मार्केट मैं अपनी छोटी सी दुकान खोली। दुकान मैं मेहनत करके इन्होंने इतनी ऊचाईयों को छुआ कि जिसकी कोई सीमा नहीं है और आज  जयंती मार्केट मैं इनकी खुद की दुकान है। 


इन्हें जयंती मार्केट का इलेक्ट्रॉनिक किंग भी कहा जाता है। इनका व्यवहार ही इनकी सबसे बड़ी पूंजी है यही कारण है कि इनके शोरुम पर हमेशा ग्राहकों की रेलम पेल लगी रहती है। इनकी आज इतनी संपति है कि इन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। ये सोचा भी नहीं था। 


दोस्तो  हम बात कर रहे है मानसरोवर हीरा पथ निवासी राजकुमार पंकज की। जिनका  30 नवम्बर को जन्म दिन है। जिनकी दुकान जयंती इलेक्ट्रॉनिक (जयंती बाजार) है।जहाँ विभिन्न कम्पनियों एलजी, वीडियोकान,केल्वीनेटर, गोदरेज, व्हरलपूल, सेमसगं, सोनी तथा संसुई के उत्पाद उपलब्ध है। इन्होंने अपनी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा