होटल से 2 करोड़ की ज्वेलरी चोरी का पर्दाफाश

 होटल से 2 करोड़ की ज्वेलरी चोरी का पर्दाफाश 

अन्तराजीय चोर गिरफ्तार 

शातिराना तरीके से देता है वारदात को अंजाम 


जयपुर । देश के विभिन्न शहरों में स्थित स्टॉर हॉटलस् में विगत 20 वर्षों से सिलसिलेवार सेकडो लोगो से करोडो रूपये की ज्वैलरी नकदी चोरी करने की वारदातें करने वाला शातिर अन्तर्राज्यीय चोर जस रावजी सेजपाल गिरफ्तार थाना जवाहर सर्किल/ डीएसटी जयपुर पूर्व की कार्यवाही।

आरोपी मूल रूप से जामनगर गुजरात का  निवासी है ।

• आरोपी द्वारा शुरूआत में 20 वर्ष पूर्व शादी समारोह में कैटरिंग का काम करने के दौरान अपने साथी रमेश भानजी निवासी ठाणे मुम्बई के साथ इस तरह की वारदाते करना शुरू किया। आरोपी विगत 20 वर्षों से विभिन्न शहरो में घूम-घूम कर स्टॉर हॉटलस में वारदात कर रहा था ।


आरोपी 10वीं तक  पढा-लिखा है। आरोपी शहरों में स्थित गेस्ट हाउस/हॉटलों में रूकने के लिये केवल एकमात्र फर्जी पेनकार्ड का करता है इस्तेमाल एवं वारदात के लिये जाते समय स्वंम के चालू मोबाईल नम्बर को छोडता है ठहरने वाली जगह। आरोपी हर बार वारदात करने के बाद सिम नम्बर बदलने का आदि है। आरोपी फाईव स्टॉर हॉटलस में समय बिताकर वहां रूकने वाले अतिथियों पर रखता था। नजर और चैक इन के दौरान उनके आस-पास रिसेप्शन पर खड़ा होकर अतिथियों के रूम नम्बर प्रोग्राम आदि के बारे में करता था जानकारी। आरोपी फाईव स्टॉर हॉटलस में रूकने वाले धनाड्य लोगों को बनाता है शिकार। आरोपी के विरूद्ध अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न राज्यों मे 30 प्रकरण दर्ज हो चुके है । आरोपी वारदात के दौरान हाथ में रखता है डमी मोबाईल फोन/चालू मोबाईल मोबाईल फोन को कर देता है फलाईट मोड पर। आरोपी अपनी पहचान छिपाने वारदात हेतू आते-जाते समय बस/ट्रेन के जनरल डिब्बे में सफर करता है ।


तरीका वारदात-

आरोपी जयेश रावजी सेजपाल देश के विभिन्न शहरों में बस/ ट्रेन से जनरल डिब्बों में सफर करके शहर विशेष में पहुंचकर रेल्वे स्टेशन/बस स्टेण्ड के आस-पास हॉटल/गेस्टहाउस में एक-दो दिन रूककर गुगल/ जस्टडॉयल/ गोईबीबो/ मेक माई ट्रिप आदि एप के मार्फत स्टॉर हॉटलस की तलाश करके ऑटो से संबधित स्टार हॉटल में प्रवेश करता तथा वहां समय बिताता तथा हॉटल में चैक-इन करने वाले अतिथियों पर नजर रखता है जैसे ही कोई न्यू फैमली हॉटल में चैक-इन करने हेतू रिसेप्शन पर पहुचंती तो आरोपी रिसेप्शन पर पहुंचकर पास में खडा होकर उनके नाम, रूम नम्बर आदि की जानकारी करता था उसके बाद हॉटल की लॉबी में रूककर गेस्ट के बाहर जाने इंतजार करता एवं गेस्ट के बाहर घुमने/प्रोग्राम के लिये जाते ही रूम के बाहर पहुंचकर इन्टरकॉम से रिसेप्शन से गेस्ट के नाम से फोन करके रूम की चाबी गुम होने अथवा परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा साथ ले जाने का बहाना कर मास्टर की मंगवाता तथा उसके बाद रूम खुलवाकर रूम में प्रवेश कर अतिथियों के सामान की तलाशी लेता और बहुमुल्य आभुषण चोरी करके पैदल-पैदल हॉटल के बाहर निकल लेता है। इसके अतिरिक्त यदि किसी हॉटल के रूम में सैफ (लॉकर) रखा हो तो उसका नम्बरिंग लॉक भुलने के बहाने रिसेप्शन पर कॉल करके टैक्नीकल व्यक्ति को बुलाकर सेफ का नम्बरिंग लॉक खुलवाता है। राज्य / शहर जिनमें प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी अभी तक वारदात कर चुका है - मुम्बई(महाराष्ट्र), गोन्दीया(महाराष्ट्र),आगरा (उत्तरप्रदेश), लखनउ (उत्तरप्रदेश),विशाखापट्टनम (आन्ध्रप्रदेश), चेन्नई (तमिलनाडू), जोधपुर, उदयपुर,जयपुर (राजस्थान)अलीगढ,जालंधर (पंजाब), कोलकाता (पश्चिम बंगाल), हैदराबाद(तेलगाना), कोयम्बटूर, कोची (केरल)।

प्रमुख हॉटल जिनमें अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी वारदात कर चुका है -हॉटल ताज नवोटल . हॉटल मर्करी , हॉटल रेडिसन ब्लू, हॉटल ट्राईडेंट, हॉटल क्लार्कस् आमेर, हॉटल हयात , हॉटल रमाडा, हॉटल टॉउन प्लाजा, हॉटल चन्द्रा इन।
आरोपी का अन्य साथी - 1. रमेश भानजी छग निवासी एफ-106 नाला सोपारा पालघर ठाणे मुम्बई।
पुलिस आयुक्त जयपुर  आनन्द श्रीवास्तव ने बताया कि रायपुर (छत्तीसगढ) निवासी राजीव बोथरा अपनी पुत्री संजना जिसकी शादी  26.11 2021 को नियत थी की डेस्टिनेशन मैरिज हेतु जयपुर परिवार/रिश्तेदारों सहित आये और  25-27:11 2021 तक कुल दो दिन हेतु 48 रूम हॉटल क्लार्क आमेर जेएलएन मार्ग जवाहर सर्किल जयपुर में बुक करवाये थे। उक्त शादी में भाग लेने दिनांक 25.11.2021 को सुबह करीब 11.15 एएम राहुल बाठिया निवासी मुम्बई भी परिवार सहित आकर हॉटल क्लार्क आमेर जेएलएन मार्ग जवाहर सर्किल जयपुर के रूम नम्बर 734 में रूके थे। उसी दिन साय 8.47 पीएम पर शादी में आया पुरा ग्रुप संगीत समारोह में भाग लेने सिरसी रोड स्थित मैरिज गार्डन में चला गया। जो करीब 11.30 पीएम पर वापिस आया और वापिस आकर रूम में स्थित लॉकर को ज्वेलरी आदि रखने हेतु खोलकर चैक किया तो लॉकर में से 2 करोड रूपये की ज्वैलरी गायब थी। जिसपर उनके द्वारा हॉटल मैनेजमेंट एवं पुलिस को सूचना दी गयी। जिसपर रात्रि में जवाहर सर्किल पुलिस टीम द्वारा हॉटल पहुंचकर हॉटल के सीसीटीवी फुटेज
चैक किये एवं होटल स्टॉफ से पूछताछ की फुटेज चैक करने से पाया गया की एक संदिग्ध मास्क पहने हुये व्यक्ति हॉटल क्लार्क आमेर में दिनांक 25.11.2021 को सुबह 10.42 एएम पर हॉटल के मेन गेट तक ऑटो से आकर हॉटल कैम्पस में पैदल-पैदल चलकर हॉटल की लॉबी में प्रवेश करता है तथा समय करीब 11.15 पीएम पर पिडित राहुल बांठिया के परिवार सहित चैक-इन हेतु हॉटल रिशेप्सन पर पहुंचने पर रिसेप्शन पर पहुंचकर उक्त अतिथि द्वारा बताई गयी समस्त जानकारी
नाम, रूम नम्बर आदि को सुनता है एवं उसके बाद दिनभर ही हॉटल परिसर में विभिन्न फ्लोर/लॉबी में अपनी मोजूदगी रखता है। तथा सांय 7.45 पीएम पर पीड़ित के अन्य रिश्तेदारों के साथ शादी समारोह में भाग लेने हेतु सिरसी रोड जाने के दौरान हॉटल की 7वीं मंजिल पर पहुचकर फ्लोर पर लेगे इंटरकॉम से रिसेप्शन पर कॉल कर स्वमं को राहुल बांठिया बताकर रूम नम्बर 734 की चाबी स्वयं की पत्नी के साथ चले जाने एवं शादी में जाने हेतु देरी होने का बहाना बनाकर मास्टरकी की मांग करता है। जिसपर हॉटल स्टॉफ बिना कोई आईडी चैक किये गेस्ट को वास्तविक मानते हुये मास्टर की से रूम खोलता है एवं करीब 15 मिनट बाद उक्त संदिग्ध व्यक्ति कमरे में लगे इंटरकॉम से रिसेप्शन पर कॉल करके लॉकर का नम्बरिंग लॉक भुलने तथा लॉकर से ज्वैलरी निकालने हेतु लॉकर खोलने की आवश्यकता बताते हुये तकनीकी स्टॉफ को लॉकर खोलने
हेतु भिजवाने की मांग करता है जिसपर हॉटल स्टॉफ पुनः बिना कोई आईडी चैक किये कमरे में लगे हुये लॉकर को डिजिटल कॉड के माध्यम से खोल देता है जिसपर कुछ देर बाद आरोपी लॉकर में रखी समस्त ज्वैलरी व रूपये (कीमत करीब 2 करोड रूपये) को पहने हुये कपडो मे छुपाकर पैदल-पैदल रात्रि में ही हॉटल से जेएलएन मार्ग की तरफ निकल जाता है। घटना के संबंध में  26.11.2021 को पीडित राहुल बांठिया द्वारा हॉटल मैनेजमेंट की मिलीभगत से कीमती ज्वैलरी चोरी होने संबंधी रिपोर्ट दर्ज करवायी गयी। जिस पर अति0 पुलिस आयुक्त (अपराध)  अजय पाल लाम्बा द्वारा  प्रहलाद सिंह कृष्णियां के
निर्देशन एवं अति0 पुलिस उपायुक्त  अवनीश शर्मा एवं  महेन्द्र शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त मालवीय नगर जयपुर पूर्व के सुपरविजन में थानाधिकारी जवाहर सर्किल राधारमन गुप्ता पुलिस निरीक्षक /  राण सिंह पुलिस निरीक्षक प्रभारी डीएसटी टीम जयपुर पूर्व के नेतृत्व टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की जाकर आरोपी के हॉटल क्लार्क आमेर आने-जाने वाले रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तथा आरोपी के हुलिये के आधार पर विभिन्न राज्यो में स्टार हॉटलस् में इस तरह की वारदात करने वाले आरोपियों की जानकारी जुटाई गयी। जिसपर प्राप्तजानकारी में से जामनगर गुजरात निवासी जयेश रावजी सेजपाल का हुलिया व तरीका बारात विभिन्न राज्यों में की गयी वारदातों का डेटा इकट्ठा किया जाकर एक टीम  28.11.2021 को होटल आमेर क्लार्क की घटना से मिलता-जुलता पाया गया। जिसपर उक्त आरोपी द्वारा पूर्व में विभिन्न राज्यों में की गई वारदातों का डेटा इकट्ठा किया जाकर एक टीम 28.11.21को श्री कृष्ण कुमार यादव उप निरीक्षक एवं अशोक सिंह एएसआई के नेतृत्व में आरोपी की तलाश हेतु गुजरात भेजी गयी। आरोपी को दस्तयाब करने के क्रम में उक्त टीम को आरोपी के बारे में समय-समय पर वांछित सूचना थानाधिकारी जवाहर सर्किल तकनीकी सैल जिला जयपुर पूर्व से उपलब्ध कराई गयी। जिसपर टीम द्वारा तीन दिन कडी मेहनत एवं लगन से प्रयास कर गाम जोखिया जामनगर गुजरात हाल बी- फलटन पदमावती अपार्टमेंट मुक्तानंद मार्ग वापी से 01.12.2021 को आरोपी जोस रावजी सेजपाल पुत्र श्री रावजी जीवराज सेजपाल उम्र 60 साल निवासी वेस्ट जिला बलसाड गुजरात को सूरत गुजरात स्थित एक हॉटल के बाहर से पकड कर ज्वेलरी कीमत करीब 2 करोड रूपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

वारदात का पर्दाफाश करने वाली टीम :

1.राधारमन गुप्ता पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी जवाहर सर्किल जयपुर पूर्व ।
2राण सिंह पुलिस निरीक्षक प्रभारी डीएसटी जयपुर पूर्व ।
3.कृष्ण कुमार यादव उप निरीक्षक थाना जवाहर सर्किल ।
4.तोताराम एएसआई थाना जवाहर सर्किल।
5.अशोक सिंह एएसआई डीएसटी जयपुर पूर्व
6. सुखवीर सिंह एएसआई डीएसटी जयपुर पूर्व ।
7.छीतर मल एएसआई डीएसटी जयपुर पूर्व ।
8.धर्मसिंह हैड कानि0 1821 डीएसटी जयपुर पूर्व ।
9.सोहन सिंह हैड कानि 611 थाना जवाहर सर्किल।
10.तुलसी राम हैड कानि 644 डीएसटी जयपुर पूर्व ।
11.बबलू राम कानि 2767 डीएसटी जयपुर पूर्व।
12.रामप्रसाद पुरी कानि 6023 डीएसटी जयपुर पूर्व ।
13जितेन्द्र कानि 2516 डीएसटी जयपुर पूर्व ।
14.योगेन्द्र सिंह चालक 5781 डीएसटी जयपुर पूर्व ।
15.पुष्पेन्द्र कानि 6184 थाना जवाहर सर्किल ।
16.रामचन्द्र कानि 7158 थाना जवाहर सर्किल।
17.विक्रम कानि 3810 थाना जवाहर सर्किल।
18.अभिमन्यु कानि 10218 थाना जवाहर सर्किल।
19.विजय राठी कानि 9103 तकनीकी शाखा जयपुर पूर्व ।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे