आर्मी अधिकारी बताकर सेकडों लोगों को ठगा

मेवात हरियाणा से साईबर अपराधी को किया गिरफ्तार


 आर्मी अधिकारी बताकर सेकडों लोगों को  ठगा 



जयपुर। ओएलएक्स पर सामान खरीदने के लिए QR Code भेजकर ठगी की वारदात की गई ।आर्मी के जवानो से ही वाहन खरीदने या बेचने के नाम पर आईडी प्राप्त कर लेते है तथा बाद में  उसका दुरूपयोग करते ।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, प्रथम  अजयपाल लाम्बा आईपीएस आयुक्तालय जयपुर ने बताया कि  01 जनवरी 2021 को श्रीमति ज्योति स्वामी पत्नि  जयंत स्वामी ने एक रिपोर्ट इस आशय से पेश की मेरे पुत्र गोपाला द्वारा हमारा एक पुराना रेफ्रीजरेटर बेचने हेतु OLX पर डाला गया था। जिसको खरीदने के लिए मो.नं.9549842017 से कॉल आया। जिसने अपना नाम रोशन सिंह बताया तथा अपने आप को भारतीय सेना अधिकारी बताया तथा अपने आप को जम्मु कश्मीर में पदस्थापित बताया और फ्रिज का सौदा तय होने पर QR Code भेजकर अलग-अलग ट्रांजेक्शनों के माध्यम से 1,02,727 रूपयों की ठगी कर ली। इस पर पुलिस थाना विशेष अपराध एवं साईबर क्राईम आयुक्तालय जयपुर में मुकदमा संख्या 01/2021 धारा 419,420 आईपीसी में दर्ज किया गया, जिस पर परिस देशमुख आईपीएस पुलिस उपायुक्त (अपराध) के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त साईबर क्राईम  चिरजीलाल मीणा आरपीएस के निकटतम सुपरविजन में सतीश चन्द थानाधिकारी पुलिस थाना विशेष अपराध एवं साईबर क्राईम आयुक्तालय जयपुर के नेतृत्व में हैडकानि. सीताराम 2061, हैडकानि संजय डांगी 2049 व कानि. धर्मेन्द्र सिंह 10771, कानि. दिलीप 11122 की एक टीम गठित की गयी।
टीम द्वारा अथक प्रयासों एवं तकनीकी टीम की सहायता से आरोपी खाताधारक जुबेर अहमद पुत्र इसराइल मियां उम्र 38साल जाति मेव मुसलमान निवासी कलाखेडा, साकस थाना फिरोजपुर झिरका, नूह मेवात हरियाणा को दस्तायाब कर गिरफ्तार किया गया।
तरीका वारदात:- आरोपी द्वारा अपने आप को भारतीय सेना का अधिकारी बताकर OLX पर सामान खरीदने के नाम पर फर्जी मोबाईल नम्बरों से सम्पर्क कर फर्जी बैंक खातों में पीडितों से राशि जमा कर फ्राड राशि को अपने खाते में ट्रांसफर करवा लेता एवं एटीएम व चैक बुक से विड्रॉल कर लेता।

गिरफ्तार मुल्जिम नाम पता :- जुबेर अहमद पुत्र इसराइल मियां उम्र 38साल जाति मेव मुसलमान निवासी कलाखेडा, साकस थाना फिरोजपुर झिरका, नूह मेवात हरियाणा।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे