हिसासं जमीनी स्तर पर काम करने वाली संस्था : राजेश ठाकुर
हिसासं जमीनी स्तर पर काम करने वाली संस्था : राजेश ठाकुर
महामारी कोरोना के दौरान ब्रह्मलीन हुई आत्माओं की
शांति के लिए हिम सामाजिक संगठन ने किया शांति हवन पाठ का आयोजन
नई दिल्ली। विश्व भर में मानव जाती पर जो भयंकर त्रासदी,जो भारी संकट 2020 और 2021 में कोरोना महामारी से आया उससे मानवता की नींव ही पूरी तरह से हिल गई थी। मानव डोला पुरी से डगमगा गया था,यह बात पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया दिल्ली अध्यक्ष,जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा,हिमाचल प्रदेश प्रभारी एवं अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचली सयुंक्त मोर्चा के चेयरमैन राजेश ठाकुर और हिम समाजिक संगठन के चेयरमैन रविन्द्र शर्मा ,अध्यक्ष संजीव शर्मा और महामंत्री कुलवंत सिंह राणा ने उत्तर -पश्चिमी जिला दिल्ली के रोहिणी इलाके सेक्टर -6 के डी- 6 हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित दिवगंत आत्माओं शांति के लिए एक शांति हवन पाठ कार्यक्रम के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि वैश्वीक कोरोना महामारी का 2020 - 2021 में वो मानवता पर तबाही का वो मंजर, वो दिल को अंदर से हिला देने वाले भयंकर दृश्य जिसे देखकर हर किसी की अंदर से रूह कांप उठी थी, वो मंजर,वो तबाही,वो दृश्य दोबारा कभी भी सामने देखने को न मिले ऐसी पतमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते है, क्यूंकि कोरोना महामारी से न सिर्फ हमारे देश मे बल्कि पूरी दुनिया में मानवता पर भयंकर संकट आया था,उस डरावनी तबाही,मंजर से लाखों लोगों की जान ले ली,हिम समाजिक संगठन दिल्ली इंडिया के चेयरमैन रविन्द्र शर्मा,अध्यक्ष संजीव शर्मा,महामंत्री कुलवंत सिंह राणा ने बताया कि कोरोना महामारी में दिवंगतों की आत्मिक शांति के लिए हवन पूजा भारतवर्ष ही नही अपितु समस्त संसार में इस वैश्विक महामारी कोरोना से वर्ष 2020 व 2021 के दौरान ब्रह्मलीन हुई आत्माओं की शांति हेतु भारत की राजधानी की अग्रणी समाजसेवी संस्था हिम सामाजिक संगठन (रजि.)दिल्ली इंडिया के तत्वावधान उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 6 में स्थित हनुमान मंदिर में शांति हवन का आयोजन किया गया। हिम समाजिक संगठन के महामंत्री कुलवंत सिंह राणा ने बताया कि रविवार 12 दिसंबर को संपन्न हुए शांति हवन में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए सैंकड़ो प्रतिष्ठित व्यक्तियो एवं समाज सेवको ने आहुति डालकर प्रभु से शांति की प्रार्थना की इस मौके पर अनेकों पीड़ित परिवारों के सगे सम्बन्धी, मित्र एवं शुभ चिंतक भी शामिल हुए जिन्होंने अपने श्रद्धा सुमन भेंट किए। इस अवसर पर 2 मिनट का मौन धारण कर ब्राम्हलीन आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की, इस मौके पर संगठन के चेयरमैन रविन्द्र कुमार शर्मा, प्रधान संजीव शर्मा व संगठन की पूरी टीम ने विगत दो वर्षो में लॉकडाउन व कोरोना महामारी में जन मानस की सेवा करने पर संगठन के सभी सदस्यों की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला व संगठन के ट्रस्टी सर्व श्री राजेंद्र कुमार शर्मा , डी. सी.राणा , सतीश कुमार वेदी , मुकेश शर्मा , डॉक्टर एल.आर.शर्मा , भगवती चरण , अशवनी कुमार अवस्थी और अनिरुद्ध शर्मा के उल्लेखनीय योगदान की सराहना की। जिनके अथक प्रयासों एवम सहयोग से मानव जाति पर आए संकट के समय कंधे से कंधा मिलाकर मानव सेवा की मिसाल पेश की। इन प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने राजधानी में कोरोना को हराने में एक मिसाल पेश कर "सेवा में ही आनंद है" का नारा दिया।
इस मौके पर उपस्थित पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया दिल्ली अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर, पंजाब,हरियाणा,हिमाचल प्रदेश प्रभारी और अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचली सयुंक्त मोर्चा चेयरमैन राजेश ठाकुर ने कहा कि हिम समाजिक जमीनी स्तर पर काम करने वाला दिल्ली भारतवर्ष का एक बहुत ही प्रतिष्ठित संगठन है और इस प्रतिष्ठित संगठन से अनेकों बुद्धिजीवी विद्वान महानुभाव जुड़े हुए है। जो हमेशा समाज के हर वर्ग के अंदर एक नयी चेतना जगाता है बल्कि समाज के युवा वर्ग में भी एक नया जोश भरने का काम करते है। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यो को समर्पित कार्य ही समाज सेवा का मूल रूप होता है। और हिम समाजिक संगठन और उसके साथ जुड़े हुए प्रत्येक व्यक्ति इस कार्य के लिए मूल रूप से समर्पित है ।
Comments