लक्ष्यों को पूरा करने के लिए समन्वय से प्लानिंग करे -एसीएस

 जल जीवन मिशन 



वीडियो कांफ्रेंसिंग से राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक

लक्ष्यों को पूरा करने के लिए समन्वय से प्लानिंग करे -एसीएस


जयपुर, 31 दिसम्बर। जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस)  सुधांश पंत ने प्रदेश में जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत 'हर घर जल' कनेक्शन देने के लिए जिन परियोजनाओं में कार्यादेश जारी हो गए है, उनको समयबद्ध रूप से पूरा करने के लिए अधिकारियों को सभी पक्षों के साथ नियमित बैठक एवं सतत समन्वय से प्लानिंग बनाते हुए आगे बढ़ने के निर्देश दिए हैं।  पंत ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से जेजेएम की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में करीब 28 लाख 'हर घर जल' कनेक्शन के कार्यादेश जारी हो चुके है, इनके कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने की ठोस रणनीति बनाई जाए।  एसीएस ने कहा कि प्रदेश में जेजेएम के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए नए वर्ष की शुरूआत से अब सवा दो साल का समय शेष बचा है। इस अवधि में ग्रामीण क्षेत्रों में सभी लक्षित परिवारों को ‘हर घर जल‘ कनेक्शन मुहैया कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे में सभी स्तर के अधिकारियों के लिए निरीक्षण, समीक्षा बैठकों तथा क्षेत्र में रात्रि विश्राम के लिए जो नार्म्स निर्धारित किए गए है, उनकी सख्ती से पालना करते हुए सभी जिलों में 'हर घर जल' कनेक्शन की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग के तहत जो नया 'मॉनिटरिंग मैकेनिज्म' जारी किया गया है, उसमें सभी अधिकारी अपने अधीन कार्यों की नियमित समीक्षा पश्चात राज्य सरकार के स्तर पर रिपोर्ट भेजें।

पंत ने बैठक में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर, थर्ड पार्टी इंस्पैक्शन एजेंसी, 'क्रॉस इंस्पैक्शन', कार्यों की जियो टैगिंग, जिला एक्शन प्लान शीघ्रता से बनाने तथा जिला जल एवं स्वच्छता समितियों की नियमित बैठकों के बारे में निर्देश दिए। उन्होंने आगामी गर्मियों में पेयजल प्रबंधन के बारे में भी अधिकारियों से फील्ड रिपोर्ट्स के आधार पर अगले सीजन के कंटीजेंसी प्लान के लिए होमवर्क पूरा करने और सभी फील्ड अधिकारियों को पेयजल सप्लाई के समय कार्यों के निरीक्षण के निर्देश दिए। 

वीसी से जल जीवन मिशन के मिशन निदेशक डॉ. पृथ्वीराज, मुख्य अभियंता (ग्रामीण)  आर के मीना, मुख्य अभियंता (प्रशासन)  राकेश लुहाड़िया, मुख्य अभियंता (जेजेएम)  दिनेश गोयल, मुख्य अभियंता (विशेष प्रोजेक्ट्स)  दलीप कुमार गौड़, मुख्य अभियंता (तकनीकी) संदीप शर्मा, मुख्य अभियंता (जोधपुर)  नीरज माथुर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता (ग्रामीण)  देवराज सोलंकी तथा अतिरिक्त मुख्य अभियंता (विशेष प्रोजेक्ट)  बीएस मीना  सहित प्रदेशभर से रेग्यूलर एवं प्रोजेक्ट विंग के रीजन एवं जिलों से अतिरिक्त मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता स्तर के अधिकारी भी जुड़े।  


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा