रामपाल जांगिड का जयपुर में हुआ भव्य स्वागत,

रामपाल जांगिड का जयपुर में हुआ भव्य स्वागत,  


सभी ने  उनको विजय दिलाने का लिया संकल्प


जयपुर । अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा, दिल्ली के प्रधान पद के प्रत्याशी  रामपाल शर्मा( सोडावास) का अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा, प्रदेश सभा,राजस्थान के अध्यक्ष  संजय हर्षवाल एवं उनकी समस्त कार्यकारिणी, युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, विधि प्रकोष्ठ एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के  अध्यक्षों एवं उनके पदाधिकारियों ने भगवान परशुराम भवन, विद्याधर नगर, जयपुर में भव्य स्वागत किया। इससे पूर्व  रामपाल शर्मा मंदिर मोड, विद्याधर नगर,जयपुर से बाईक रेली के साथ परशुराम भवन, विद्याधर नगर, जयपुर पहुँचे । उनके पक्ष में दो पूर्व प्रधान  कैलाशचन्द बरनेला,  रविशंकर शर्मा, विभिन्न प्रांतो के प्रदेशाध्यक्षों, देश विदेश से कार्यक्रम में उपस्थित हुए समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने  रामपाल शर्मा द्वारा पिछले लगभग 15 वर्षों से समाज हित में किये गये कार्यों को ध्यान में रखते हुए एक स्वर में उनको विजयश्री दिलवाने का संकल्प लिया।


इससे पूर्व युवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ  नवीन जांगिड के नेतृत्व में सभी जिलों से मीटिंग में भाग लेने वाले जिलाध्यक्षों, पदाधिकारियों ने भी  रामपाल शर्मा को भारी मतों से विजश्री दिलवाने का संकल्प लिया।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा