निर्भया स्क्वॉड से असामाजिक तत्वों में मचा हडकंप

 निर्भया स्क्वॉड से असामाजिक तत्वों में मचा हडकंप 

कई मनचले चढ़े पुलिस के हत्थे, हुए गिरफ्तार 

जयपुर, 12 जनवरी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय  हैदर अली जैदी ने राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई देते हुए बताया कि निर्भया स्क्वायड जो अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना के नेतृत्व में कार्य कई स्थानों पर सादा वर्दी में निगरानी करके शानदार कार्रवाईयां की है-

1. गश्त के दौरान निर्भया स्क्वॉड की महिला कांस्टेबल नीलम एवं मीनू तथा पुरूष कॉन्स्टेबल फतेह राम ने भगत सिंह पार्क में देखा कि दो लड़के एक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। टीम ने अपना परिचय देते हुए पूछताछ करने की कोशिश की तो दोनों पार्क की दीवार कूदकर भागने लगे। तभी निर्भया टीम ने उनका पीछा कर दोनों को राजा पार्क से पकड़ लिया। इसकी सूचना 100 नंबर पर दी गई। कंट्रोल की सूचना पर आदर्श नगर थाने की चेतक पहुँची। मनचले अभिषेक और मिथुन को चेतक के सुपुर्द कर 151 सीआरपीसी में बंद करवाया।


2. ऑपरेशन सेफर सिटी सेफर स्ट्रीट के तहत बर्ड पार्क में राउंड लेने के दौरान महिला कांस्टेबल संजू व राजवीर बर्ड पार्क में राउंड ले रहे थे तथा शरारती तत्वों पर नजर रख रहे थे। तभी देखा कि दो लड़के जो कि पार्क में बैठी तीन लड़कियों के पीछे बैठे थे तथा उन लड़कियों की तरफ देख देख कर हंस रहे थे। थोड़ी देर बाद ही वे दोनों लड़के लड़कियों के सामने बेंच पर बैठकर इशारे करने लग गए। काफी समय से उन दोनों लड़कों पर नजर रख रहे थे। कुछ देर बाद वे दोनों वहां से उठकर जाने लगे। जाते समय उन लड़कों ने उन लड़कियों की तरफ अश्लील इशारा किया। यह सब देख कर उन दोनों लड़कों को पकड़ा तथा पूछताछ करने के साथ ही उन लड़कियों से भी पूछताछ की तो लड़कियों ने बताया कि ये लड़के पहले हमारे पीछे बैठे थे बाद में सामने आकर बैठ गए तथा हमारी तरफ अश्लील इशारा भी कर रहे थे। बनीपार्क चेतक को जरिए कंट्रोल बुलाया तथा अतहर व मोहम्मद नाजील को थाने पर ले जाकर बंद करवाया।



3. ऑपरेशन सेफर सिटी व ऑपरेशन व्हील्स अभियान के तहत निर्भया स्क्वॉड टीम की भारती, प्रवीण, गोविन्द व नरेश अल्बर्ट हॉल के सामने राउंड पर थी। एक लड़का काफी देर से फोटो शूट कर रही लड़कियों का वीडियो बना रहा था। कभी वीडियो कॉल कर दोस्तों को लड़कियां दिखा रहा था, बार-बार लड़कियों के पास आ जा रहा था। उसे साइड में लेने लगे तो हाथ छुड़वाकर न्यू गेट की तरफ भाग गया। उसका पीछा कर न्यू गेट से पकड़ा व नाम पता पूछने पर बार-बार पिताजी का नाम लालाराम गलत बता रहा था। जिसका मोबाइल चेक करने पर परीक्षा प्रवेश पत्र मिला जिसमे उसका नाम हर्ष नायक पुत्र मनोज नायक जाति-नायक, उम्र-18 वर्ष मिला जिसे 100 नम्बर पर फोन कर थाना लालकोठी चेतक को बुलाकर गिरफ्तार करवाया गया।


4. महिला कांस्टेबल कविता एवं बिरमा गस्त करते हुई जवाहर सर्किल पार्क में पहुंची तो देखा कि कुछ लोगों मे आपस में झगड़ा हो रहा है तथा मारपीट भी हो रही है। टीम ने तुरंत वहां पहुंचकर बीच-बचाव किया। तभी एक लड़की रोते हुए आई तथा बताने लगी कि मैं पत्नी रवि बैरवा झालाना डूंगरी में रहती हूं। मनोज कुमार बैरवा निवासी गांव राजोरा टोडाभीम जिला करौली मुझे 1 साल से ब्लैकमेल कर रहा है। मुझे रूम पर बुलाकर मेरी मर्जी के बिना मेरे वीडियो बनाएं और मुझे बार-बार ब्लैकमेल कर रहा है। मेरी मम्मी पापा भाई को मारने की धमकी देता है। मेरे से पैसे मांगता है। मैं पहले भी कई बार पैसे दे चुकी हूं। बार-बार बुला कर धमकी देकर मेरे से पैसे लेता है। मेरी शादी होने के बाद भी ब्लैकमेल कर रहा है। मेरे पास अब कोई चारा नहीं है। मैं मजबूर हो गई मुझे कभी मेरे ससुराल से उठाकर ले जाने की धमकी देता है तो कभी पति को मारने की, और कभी वीडियो वायरल करने की धमकी भी देता है। इससे पहले भी पुलिस थाना सैंथल दौसा में पाबंद करवाया था। यह सब उस लड़की ने टीम को बताया। इस पर उस लड़के को चेतक बुलाकर पुलिस थाना जवाहर सर्किल में 151 सीआरपीसी में बंद करवाया।




5. ऑपरेशन सेफर सिटी सेफर स्ट्रीट अभियान के तहत सुनीता, बाबूलाल व रामसिंह की टीम पैदल गस्त करते हुए राजभवन पार्क में पहुंची तो वहां पहुंचकर नोटिस किया कि एक लड़का पार्क में घूमने आने वाली छोटी बच्चियों व फैमिली वाली महिलाओं को बहुत देर से घूर रहा था और महिलाएं और बच्चियां जिधर भी जाती उनके पीछे-पीछे जा रहा था। जबरदस्ती टच कर अभद्र टिप्पणी कर रहा था। जब टीम ने उन महिलाओं से उस लड़के के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि यह लड़का हमें बहुत देर से परेशान कर रहा है व हमारा पीछा कर रहा है। हमने पूरे 2 घंटे उस लड़के पर निगरानी रखने के बाद उससे पूछताछ की तो कहने लगा कि मैं तो पार्क में घूमने व चाय पीने आया हूं। वह जोर-जोर से चिल्लाकर बोलने लगा कि आप कौन होते हो मुझसे ऐसा पूछने वाले। टीम से भी अभद्र भाषा में बात करने लगा तो उससे उसकी आईडी मांगी। उसके पास कोई आईडी नहीं होने के कारण 100 नंबर पीसीआर को सूचित कर सोडाला थाने की चेतक को बुलाया। इस पर छोटेलाल पुत्र प्रभु दयाल यादव जाति यादव, उम्र-26 साल पता- कमेटी जिला दरभंगा बिहार हाल इन्कम टैक्स अपार्टमेंट सिविल लाइन सोडाला जयपुर को 151 सीआरपीसी में बंद करवाया।

6. ऑपरेशन सेफर सिटी व सेफर स्ट्रीट अभियान के तहत टीम की सरोज, ब्रह्मा, बाबूलाल व बनवारी कनक वृंदावन पार्क में राउंड ले रही थी। इस दौरान टीम ने देखा कि एक लड़का व एक लड़की पार्क में बैठे हुए थे। लड़की लड़के के बाल सवार रही थी, देखने पर बहुत छोटी लग रही थी। टीम उनके पास गयी तथा अपना परिचय देते हुए उनसे पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि हम भाई बहन हैं घूमने आए हैं। उनसे पूछा कि सगे भाई बहन हो तो आईडी दिखावों। दोनों के पास कोई आईडी नहीं थी। फिर टीम ने घर वालों के फोन नंबर मांगे तो उन्होंने कहा कि हम चचेरे भाई बहन हैं। दोनों को अलग-अलग ले जाकर पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि हम भाई-बहन नहीं है लड़की बिहारी व लड़का हरिजन था। दोनों पड़ोसी थे। घरवालों से बात करने के लिए कहा तो ना बात करवाई ना आईडी दी। इस पर हमने पीसीआर को सूचना दी। मौके पर ब्रह्मपुरी पीसीआर पहुंची दोनों को थाने पर लेकर आए। लड़की के नाबालिग होने के कारण उसके घरवालों को बुलाकर उनके सुपुर्द किया तथा लड़के युवराज को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार करवाया।

7. ऑपरेशन सेफर सिटी सेफर स्ट्रीट के तहत निर्भया स्क्वॉड की ब्रह्मा, सरोज, संतोष व सरिता शरारती तत्वों की निगरानी करते हुए किशनपोल बाजार में गस्त के दौरान देखा कि कानूनगो की गली में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति जोर-जोर से गाली गलौज कर रहा था। वह पड़ोसन के मना करने पर उसके साथ हाथापाई पर उतर गया। टीम ने उसको अपना परिचय देते हुए रोका तो वह और जोर-जोर से चिल्लाने
लगा। महिला से झगड़े का कारण पूछा तो कहने लगी की मैडम यह मेरा पड़ोसी रोज शराब पीकर आता है तथा जोर-जोर से गाली गलौज करता है। मेरे बच्चे पढ़ाई करते हैं। जब मैं इसको मना करती हूं तो यह मेरे साथ मारपीट करने के लिए उतारू हो
जाता है। मैडम मैं इससे बहुत परेशान हूं। टीम ने उन दोनों को समझाने की कोशिश की लेकिन शराबी नहीं माना। उसको थाने पर लेकर गए व महिला ने भी एक लिखित रिपोर्ट पेश की जिस पर उक्त व्यक्ति केशव शर्मा पुत्र स्वर्गीय  कपिल देव उम्र 27
साल जाति ब्राह्मण निवासी मकान नंबर 763 कानूनगो की गली किशनपोल बाजार पीएस कोतवाली को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार करवाया गया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना ने बताया कि बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। किसी भी बालिका या महिला को कोई भी परेशानी या समस्या हो तो महिला गरिमा हेल्पलाइन 1090 या व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 8764868200 पर
तुरंत सूचित करें।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे