हनीट्रेप गिरोह का पर्दाफाश

 हनीट्रेप गिरोह का पर्दाफाश


एक महिला सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार



> महिला पति व अन्य लोगो के साथ मिलकर जाल में फंसाकर करती है ब्लैकमेल


> महिला द्वारा 18 लाख रूपये में किया था सौदा तय, मौके से तीन लाख रूपये नकद व स्टाम्प सहित अहम साक्ष्य पुलिस ने कब्जे में लिये।

जयपुर। एक महिला द्वारा पति व अन्य लोगों के साथ  मिलकर लोगों को जाल में फंसा कर ब्लैक मेल करने का मामला सामने आया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर  देशमुख परिस अनिल ने बताया कि गुरुवार 20 जनवरी को थाना संजय सर्किल क्षेत्र में एक महिला द्वारा एक शख्स को ब्लैकमेल कर रूपये की डिमांड करने की सूचना पर कार्यवाही करने हेतु  अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर-II)  धर्मेन्द्र सिंह सागर RPS एवं सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त कोतवाली जयपुर उत्तर निर्देशन में मोहम्मद शफीक पु.नि.थानाधिकारी संजय सर्किल के नेतृत्व एक टीम विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक महिला सहित उसके पति व गिरोह के साथी को परिवादी के साथ डील करते हुए मौके से डिटेन किया गया। पुलिस द्वारा जाल बिछाकर महिला सहित गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर नगद रूपये व स्टाम्प बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। मुल्जिमों से अन्य वारदातों तथा गिरोह के अन्य सदस्यों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
तरीका वारदात -
महिला ने बूंदी में उप पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग में एल डी सी  पदस्थापित पीडित हिमांशु से पोस्टिंग के दौरान व्यवहार बनाया और बाद में ब्लैकमेल कर रूपये ऐंठने लगी। पीडित का स्थानान्तरण बूंदी से अलवर हो जाने के बाद महिला उसके गांव जाकर घरवालों को धमकाने लगी और पडौस के गांव के शिवराम नाम के व्यक्ति को साथ मिलाकर गिरोह बनाकर पीडित के पिता जो कि एसएमएस अस्पताल में कार्यरत है से 18 लाख रूपये की डिमांड रखी और रूपये लेकर चांदपोल पर बुलाया। जहां पुलिस ने पकड लिया।
टीम के सदस्य जिनकी भूमिका सराहनीय रही:-
मोहम्मद शफीक खान पु.नि. थानाधिकारी, लक्ष्मीकांत कानि. 9251, अशोक कुमार कानि. 9201, रामसिंह कानि. 9853, सोनू सिंह नं. 7840, श्रीमती ममता महिला कानि. 8537, संजय कुमार कानि. चालक 5962, श्रीमती ममता महिला कानि. 8537, संजय कुमार कानि. चालक 5962

नाम पता अभियुक्त -
प्रिया बिल्या उर्फ प्रिया शर्मा पत्नि विवेक शर्मा पुत्री रामकल्याण उम्र 38 साल जाति वैश्य निवासी 78, लुहार गली, बूंदी हाल म.नं. एल-12 तिरुपति विहार तैली छात्रावास थाना सदर बूंदी हाल किरायेदार महावीर गुर्जर का मकान देवपुरा बूंदी सदर। विवेक शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा उम्र 38 जाति ब्राहम्ण निवासी 78, लुहार गली, बूंदी
शिवराम मीणा पुत्र गोपीराम उम्र 64 साल निवासी नया गांव महुआ दौसा

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा