जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल - 2022 में शामिल होना ज़रूरी
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल- 2022 में शामिल होना ज़रूरी
*जयपुर, 23 फरवरी।* पांच दिवसीय, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2022 एक बार फिर से जयपुर को साहित्य व कला के रंग में रंगने को तैयार है| ‘धरती के सबसे बड़े लिटरेरी शो’ का दर्जा हासिल करने वाला जयपुर लिटरेरी फेस्टिवल, हाईब्रिड अवतार में 5 से 14 मार्च 2022 को आयोजित होने वाला है| फेस्टिवल के 15वें संस्करण में देश-विदेश के नामी वक्ता शिरकत करेंगे| फेस्टिवल का आयोजन होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में, कोविड-19 के सरकार द्वारा निर्देशित सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए किया जायेगा|
अतीत में, यह आइकोनिक फेस्टिवल लगभग 5000 वक्ताओं और कलाकारों सहित देश-विदेश के दस लाख से अधिक साहित्य-प्रेमियों की मेजबानी कर चुका है| एक बार फिर से, यह फेस्टिवल गुलाबी नगरी में कला, साहित्य, संस्कृति और धरोहर का जश्न मनाने को तैयार है|
फेस्टिवल के दौरान आपके अनुभव को बेमिसाल बनाने के लिए उपस्थित होंगे: रोचक और विचारोत्तेजक सत्र, विविध व्यंजनों से सजे फ़ूड स्टाल, दिल को छू लेने वाला संगीत, चर्चित किताबों से सजा बुक स्टाल, और विविध ब्रांड्स की मेजबानी|
कुछ ऐसे पॉइंट्स, जिनकी वजह से आपको फेस्टिवल का 15वां संस्करण बिलकुल भी नहीं छोड़ना चाहिए:
*प्रमुख वक्ता*
फेस्टिवल में आयोजित विविध सत्रों और पैनल चर्चाओं के लिए दुनियाभर के प्रतिभाशाली व्यक्तित्व हिस्सा लेते रहे हैं| इस साल शामिल होने वाले वक्ता हैं: 2002 का पुलित्ज़र पुरस्कार विजेता जोनाथन फ्रेंज़ें; 2021 बुकर विजेता डेमों गेलगट; ऑस्ट्रेलियाई लेखक और 2003 के बुकर विजेता डीबीसी पिएरे| प्रोग्राम को और भी दिलचस्प बनाने के लिए शामिल होंगी, पुरस्कृत ब्रिटिश कवयित्री रुथ पडेल; साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार विजेता तनुज सोलंकी; पुरस्कृत ब्रिटिश-तुर्की उपन्यासकार एलिफ शफक; अमेरिकी अकादमिक और लेखिका माया जेसनोफ़; कई बेस्टसेलिंग किताबों के लेखक रोबर्ट मैकफार्लें; कई कामयाब किताबों की लेखिका और पद्मभूषण से सम्मानित विद्या देहेजिया; और सीनियर इंडियन जर्नलिस्ट और नेशनल अवार्ड विजेता फ़िल्मकार विनोद कापरी|
*सुबह संगीत*
संगीत प्रेमियों के लिए, फेस्टिवल में हर दिन की शुरुआत सुकूनभरे संगीत से होगी, जो आगे होने वाली साहित्यिक चर्चाओं का मंच तैयार करेगी| अपने संगीत से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने आयेंगे: हिंदुस्तानी क्लासिकल गायक उज्जवल नागर और सोमबाला कुमार; भारतीय क्लासिकल गायिका और गीतकार आस्था गोस्वामी; स्टोरीटेलिंग कलेक्टिव द आह्वान प्रोजेक्ट; और अकादमिक और संगीतकार प्रिया कानूनगो|
*हैरिटेज इवनिंग*
सुबह के संगीत से अलग, बहु-प्रशंसित लिटरेरी फेस्टिवल में 13 मार्च को गणेश पोल, आमेर फोर्ट में एक हैरिटेज इवनिंग का आयोजन किया जायेगा| इस शाम को अपने सुरों से सजाएँगी क्लासिकल गायिका और प्रसिद्ध पंडित कुमार गंधर्व की सुपुत्री कलापनी कोमकली; और डांसर व कोरियोग्राफर अदिति मंगलदास| इस शाम का समापन आर्च स्कूल ऑफ़ डिजाइन, जयपुर के छात्रों द्वारा प्रस्तुत एक फैशन शो से होगा|
*जयपुर म्यूजिक स्टेज*
जयपुर लिटरेरी फेस्टिवल के बहु-प्रतीक्षित संगीत कार्यक्रम, जयपुर म्यूजिक स्टेज का आयोजन, 10 से 12 मार्च 2022 को होगा| देशभर से आये दमदार कलाकारों की जानदार प्रस्तुति, संगीत के विविध आयामों के माध्यम से आपका मन मोह लेगी| जयपुर म्यूजिक स्टेज पर देश और दुनिया के कई नामी सितारों ने शिरकत की है, इस साल इसी परम्परा को आगे बढ़ाएंगे: दिल्ली के पियानोवादक, गीतकार और प्रोडूसर अनिरुद्ध वर्मा और उनका कंटेम्पररी इंडियन क्लासिकल बैंड अनिरुद्ध वर्मा कलेक्टिव; संगीत के सफ़र में 14 वर्षों का लम्बा सफ़र तय करने वाला फ्यूज़न बैंड, अद्वैता और उसके आठ सदस्य; लोकप्रिय सूफ़ी गायक मूरालाला मारवाडा; राजस्थानी लोकसंगीतकारों का बहु-प्रशंसित बैंड कुतले खान प्रोजेक्ट; श्रीनगर, कश्मीर के बेमिसाल गायक-गीतकार अली सफ्फुदीन; और अंकुर एंड द घालत फैमिली, जिसका नेतृत्व करेंगे गौरव गुप्ता, सिड कोउटो और जोहान पेस के साथ गायक-गीतकार अंकुर तिवारी|
*जयपुर बुकमार्क*
जयपुर बुकमार्क साउथ एशिया का सबसे बड़ा पब्लिशिंग प्रोग्राम है, जिसका आयोजन जयपुर लिटरेरी फेस्टिवल के समानांतर किया जाता है| एक बी2बी प्लेटफार्म के तहत, यह पब्लिशर, लिटरेरी एजेंट, ट्रांसलेशन एजेंसी और लेखकों को एक साथ लाता है, जहाँ इस इंडस्ट्री के दिग्गज अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत करते हैं| अपने हाइब्रिड रूप में ऑन-ग्राउंड और ऑनलाइन होने वाला यह प्रोग्राम इस साल भी पब्लिशिंग से जुड़ी संभावनाएं तलाशने की कोशिश करेगा|
*फ़ूड स्टाल व मर्चेनडाइज*
फेस्टिवल में शिरकत करने वाले आगंतुक फेस्टिवल बाज़ार के माध्यम से भारत की विस्तृत संस्कृति और कला के दर्शन कर सकते हैं| फेस्टिवल बाज़ार का आयोजन होटल क्लार्क्स आमेर में पाँचों दिन, सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक होगा| जयपुर म्यूजिक स्टेज में, 10-12 मार्च 2022 को शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक नाईट मार्किट का बंदोबस्त होगा| इस बाज़ार में कपड़े, स्टेशनरी, ज्वेलरी, फुटवियर, लाइफस्टाइल, होम डेकोर से लेकर हर चीज उपलब्ध रहेगी| फेस्टिवल और नाईट मार्किट में लगने फ़ूड स्टाल पर बेहद स्वादिष्ट व्यंजन पेश किये जायेंगे|
*फ्रेंड्स ऑफ़ द फेस्टिवल*
इस साल, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल फ्रेंड्स ऑफ़ द फेस्टिवल, एक ख़ास अनुभव लेकर आ रहा है| इसके माध्यम से आप विशेष रूप से तैयार किये, फ्रेंड्स ऑफ़ द फेस्त्विअल (FOF) लाउन्ज में जा सकते हैं, जहाँ हर समय विशेष स्नैक्स, चाय या कॉफ़ी का इंतजाम होगा; विशेष किताबों की बुक साइनिंग और बुक डिलीवरी भी FOF लाउन्ज में होगी; फेस्टिवल (10-14 मार्च 2022) के लंच और डिनर; विशेष सत्रों में बैठने की व्यवस्था; क्लार्क्स आमेर (10 से 12 मार्च, 2022) में जयपुर म्यूजिक स्टेज की फ्री एंट्री; 14 मार्च 2022 को होने वाले भव्य राइटर’स बॉल का निमंत्रण (विशेष रूप से पाँचों दिन का पैकेज खरीदने वालों के लिए)| फ्रेंड्स ऑफ़ फेस्टिवल बनने के लिए, आप यहाँ here रजिस्टर कर सकते हैं|
Comments