नर्सेज समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग

 मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव कार्मिक एवं मुख्यमंत्री संयुक्त सचिव से 


प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राना के नेतृत्व में मिला नर्सेज प्रतिनिधिमंडल 


नर्सेज समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग                            जयपुर । राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत) का प्रतिनिधिमंडल  प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राना, मदन लाल बुनकर,अनेश सैनी, वीपी सिंह,अनिता मेहरा , इंदिरा प्रजापति, श्रीकांत सोनी के साथ सचिवालय में नव नियुक्त मुख्य सचिव  श्रीमती ऊषा शर्मा से मिला। तथा उनका अभिनंदन किया, 


साथ ही  DOP प्रमुख शासन सचिव   हेमंत गेरा एवं संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री  शाहीन अली  से मुख्यमंत्री कार्यालय में  मुलाकात कर नर्सेज में व्याप्त असंतोष से अवगत कराते हुए नर्सेज पदनाम परिवर्तन  गजट नोटिफिकेशन शीघ्र जारी कराने, संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की स्पष्ट नीति , वेतन भत्तों की विसंगति , एएनएम, एलएचबी, नर्स ग्रेड प्रथम ,नर्सिंग अधीक्षक जिला मुख्य नर्सिंग अधीक्षक पदों की लंबित पदोन्नति शीघ्र जारी कराने पर विस्तार से चर्चा की, विभागीय अधिकारियों ने शीघ्र. नर्सेज संवर्ग की सभी प्रमुख मांगों का निस्तारण  का आश्वासन  देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे