मन्नत का घोड़ा

 मन्नत का घोड़ा 


बाबा की समाधि पर चढ़ाया 1 करोड़ का घोड़ा: 

ज्वेलर् ने परदादा का सपना किया पूरा,


 बाबा रामदेव की समाधि पर चढ़ाई 170 किलो चांदी

जैसलमेर। लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि पर शनिवार को जालोर जिले से आए भक्तों ने चांदी से बना घोड़ा चढ़ाया। करीब 150 किलो वजनी एक घोड़ा और 20 किलो चांदी के घोड़े को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। रामदेव बाबा की समाधि पर घोड़ा चढ़ाने आए ओमप्रकाश खत्री पेशे से ज्वेलर् हैं। वे बताते हैं कि उनके पड़दादा को सपना आया था बाबा को घोड़ा चढ़ाने का। उसी सपने को हमने पूरा करने कि ठानी और शनिवार को रामदेवरा में बाबा की समाधि पर चांदी के दोनों घोड़े भेंट किए।


रामदेवरा में उमड़ी भीड़

शनिवार को जैसे ही चांदी का आदमकद घोड़ा रामदेवरा में आया लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोग बड़ी संख्या में उस चांदी के अद्भुत घोड़े को देखने के लिए उमड़ पड़े। लोग घोड़े के साथ फोटो लेने लगे तथा ओमप्रकाश खत्री की भक्ति को नमन किया। लोगों का कहना था कि पड़दादा के सपने को पूरा करने परड़पौता आया है ये आज के जमाने में कम ही देखने को मिलता है।


सोने-चांदी के व्यापारी है ओमप्रकाश खत्री

रामदेवरा अपने परिवार के साथ आए ओमप्रकाश खत्री ने बताया कि वे जालोर के छोटे से गांव गुड़ा बालोतान तहसील आहोर के रहने वाले हैं तथा मुंबई में उनका सोने-चांदी का काम है। बाबा के प्रति उनके परिवार की अटूट श्रद्धा है। घर में बताया जाता है कि हमारे पड़दादा को सपना आया था बाबा के घोड़े का और उनका सपना था कि वे बाबा की समाधि पर घोड़े भेंट करें। करीब 150 किलो के बड़े घोड़े के साथ 20 किलो का एक छोटा चांदी का घोड़ा भी चढ़ाया है। उनके पड़दादा के सपने पर उनके दादा की मन्नत थी जिसको आज हमने पूरा किया है। उन्होंने बताया कि घोड़े को बनाए हुए तीन साल हो गए हैं, लेकिन कोविड के कारण चढ़ा नहीं पाए।


 शनिवार को उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ रामदेवरा आकर घोड़े को समाधि पर चढ़ाया। घोड़े की कीमत बताने से उन्होंने इनकार कर दिया। उनका कहना है कि मन्नत का घोड़ा है कीमत नहीं बता सकते। 


जैसलमेर के ज्वेलर् हरीश सोनी ने बताया कि दोनों घोड़ों की अनुमानित कीमत 90 लाख से 1 करोड़ के बीच है।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा