जाम सीवरेज लाइन से हो रही है दूषित पेयजल सप्लाई

 मुरलीपुरा जोन उपायुक्त को है किसी अनहोनी का इंतजार 


नगर निगम ग्रेटर की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं श्री अयोध्याधाम वासी


 जाम सीवरेज लाइन से हो रही है दूषित पेयजल सप्लाई 


उल्टी - दस्त एवं पेट दर्द से परेशान है लोग 


नगर निगम मुरलीपुरा जोन की अनदेखी से लोगों का  जीवन बना नारकीय 




जयपुर । नगर निगम ग्रेटर मुरलीपुरा जोन की लापरवाही का शिकार वार्ड 19 में स्थित श्री अयोध्याधाम कालोनी, लक्ष्मी नगर, निवारू रोड के वाशिन्दे गत २०दिन से गटर का पानी पीने को मजबूर हैं। 


ज्ञात हो कि पिछले दस दिनों से जलदाय विभाग के कर्मचारी श्री अयोध्याधाम कालोनी में दूषित पानी की समस्या का समाधान करने में जुटे हैं।जलदाय विभाग के अधिकारियों ने भी नगर निगम ग्रेटर कर्मियों को सीवरेज लाइन की सफाई के लिए कई फोन कर दिये, किन्तु निगम वालों के कान पर अभी तक जूं नहीं रेंगी है। ऐसा लगता है कि नगर निगम ग्रेटर किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। जनता के टैक्स से तनख्वाह पाने वाले नकारा, निकम्मे एवं लापरवाह कर्मियों के खिलाफ उच्चाधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। 

 इस दूषित पानी की समस्या के चलते अयोध्याधाम कालोनी के  लोग उल्टी - दस्त तथा पेट दर्द के शिकार हो रहे हैं। कालोनी में टेंकर के पानी से काम चलाना पड रहा है।


  दूषित पानी की समस्या सीवरेज लाइन के जाम होने की वजह से है। जिसकी शिकायत अयोध्याधाम वासियों द्वारा स्थानीय पार्षद बाबूलाल शर्मा के द्वारा नगर निगम के अधिकारियों को भी कर दी गई। किन्तु अभी तक नगर निगम के मुरलीपुरा जोन उपायुक्त ने कोई सुनवाई नहीं की है। सिर्फ कोरे आश्वासन ही दे रहे हैं। हमारे संवाददाता ने जब उनसे फोन पर संपर्क किया तो पूरी बात सुने बिना ही फोन काट दिया। ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारी पर जन जीवन के साथ खिलवाड़ करने के लिए श्री अयोध्या धाम विकास समिति ने प्रशासन से उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी