राजधानी में फिर हुआ पत्रकार पर जानलेवा हमला ।
राजधानी में फिर हुआ पत्रकार पर जानलेवा हमला
जयपुर। राजधानी में पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं ,इसी क्रम में ताजा मामला बृहस्पतिवार की रात को देखने में आया है, जहां अपना साप्ताहिक पेपर चलाने वाले वरिष्ठ पत्रकार अचल दीप पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला हुआ है ।उस समय अचल दीप अपने घर पर अपनी पत्नी व बच्चे के साथ थे, उनका एक प्लॉट को लेकर विश्वास सोबती नाम के व्यक्ति से सिविल न्यायालय में वाद लंबित है।
जिस पर विश्वास सोबती व उसका पहला गुंडा प्रितपाल सिंह तथा प्रितपाल के दोनों लड़के कोर्ट के निर्णय से पहले ही अचल दीप को जबरन मुकदमा वापस लेने का लगातार दबाव बनाते चले आ रहे थे ।उनका कहना नहीं माना तो बृहस्पतिवार की रात को विश्वास सोबती के इशारे पर प्रितपाल ने अपने बेटों को साथ लेकर अचल दीप पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला बोल दिया। जिसमें बड़ी मुश्किल से अचल दीप के रिश्तेदारों के समय पर आ जाने की वजह से वह खुद की जान बचा पाए ।
अब देखना यह है कि पत्रकारों की सुरक्षा का दम भरने वाली गहलोत सरकार कितनी जल्द से जल्द आरोपियों को उनके ठिकाने पर पहुंचाती है, तथा अचल दीप को भविष्य में इन बदमाशों से सुरक्षा मुहैया करवाती है।।
Comments