रक्तदान से शरीर पर सकारात्मक प्रभाव - डॉ भंडारी

 रक्तदान से शरीर पर सकारात्मक प्रभाव - डॉ भंडारी 


छाया रानी मेमोरियल सेवा समिति रक्तदान शिविर संपन्न

जयपुर। छाया रानी मेमोरियल सेवा समिति जयपुर द्वारा आयोजित पंचम रक्तदान शिविर 13 मार्च (रविवार) को गुप्ता डिपार्टमेंटल स्टोर, स्वेजफार्म, सोडाला, जयपुर पर संपन्न हुआ। प्रातः 9:00 बजे सुभाष चंद सिंघल, डॉ सीपी भंडारी एवं डा. के.के. शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।


 शिविर में जीवन दाता ब्लड बैंक गोपालपुरा, जयपुर ने रक्तदान में अपनी सेवाएं प्रदान की। रक्तदान डॉ सी पी भंडारी और डॉक्टर के के शर्मा की देखरेख में कुशलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें 72 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। शिविर व्यवस्थाएं गुप्ता डिपार्टमेंटल स्टोर की ओर से की गई। इस अवसर पर डॉ सीपी भंडारी ने संबोधित करते हुए बताया कि रक्तदान करने से रक्तदाता को कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं की रोकथाम होती है तथा उसके स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।


 तथा रक्तदाता के एक यूनिट रक्त से न केवल एक व्यक्ति को बल्कि उसके घटकों द्वारा चार व्यक्तियों को भी जीवनदान दिया जा सकता है। डॉक्टर भंडारी ने सभी नव युवक युवतियों से आगे बढकर रक्तदान करने की अपील की तथा सभी रक्त दाताओं, कार्यकर्ताओं एवं ब्लड बैंक टीम, व मीडिया का आभार व्यक्त किया। शिविर में मुख्य अतिथि रघुनन्दन बंसल एवं पर्वत सिंह भाटी थे। जिनका सुभाष चन्द्र सिंघल ने माला व शाल पहनाकर स्वागत किया। 


मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए बताया कि रक्तदान एक बहुत ही पुण्य कार्य है जिसे हर ऐसे व्यक्ति को करना चाहिए जो रक्तदान करने योग्य है। इस शिविर में रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।


शिविर में डॉ सी पी भंडारी डॉ के के शर्मा, सुभाष चंद्र सिंघल,जगजीत सिंघल, सत्यजीत सिंघल,कांता देवी, नेहा सिंघल, प्रियंका जैमन एवं नीतू सिंघल वरिष्ठ पत्रकार रेखराज चौहान आदि का  प्रशंसनीय योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे