व्यापारिक हितों को लेकर आरपीपीए संगोष्ठी सम्पन्न
व्यापारिक हितों को लेकर आरपीपीए संगोष्ठी सम्पन्न
जयपुर । राजस्थान पीवीसी पाइप एसोसिएशन द्वारा व्यापारी बंधुओं के साथ संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें आर पी पी ए के सदस्यों के अलावा करीब 250 प्रतिष्ठित व्यापारी बंधुओं ने भाग लिया|
आर पी पी ए के अध्यक्ष नवनीत गुप्ता ने बताया कि इस संस्था को बनाने का मुख्य उद्देश्य इस ट्रेड के व्यापारियों, डीलर, डिस्ट्रीब्यूटर बंधुओं की कठिनाइयों को दूर करना है| इस आर्थिक मंदी में व्यापार को कैसे सफलतापूर्वक चलाया जा सके इस पर सभी व्यापारी बंधुओं के साथ मिलकर चर्चा की गई। सभी ने एकमत होकर इस संगठन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की व कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम करते रहने से आपसी सहयोग बढ़ेगा व ,इस ट्रेड की परेशानियों का आपस में विचार-विमर्श से समाधान हो सकेगा|अंत में आर पी पी ए के अध्यक्ष नवनीत गुप्ता,संरक्षक नरेश अग्रवाल व समस्त पदाधिकारियों ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया|
Comments