69 आईएएस अधिकारियों के तबादले

 69 आईएएस  के तबादले


वी एस भाले जयपुर संभागीय आयुक्त 

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने बुधवार देर रात्रि को 69  आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में संभागीय आयुक्त और करौली सहित पांच कलेक्टर को बदला गया है। 
शासन सचिवालय से सुधांशु पंत को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि वीनू गुप्ता को अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग, राजकीय उद्गम और दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर का विशेष अधिकारी बनाया गया है। जयपुर संभाग के आयुक्त पद पर विकास सीताराम  भाले, जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त पद पर रवि जैन, ग्रेटर नगर निगम के आयुक्त पद पर महेंद्र सोनी लगाया है।

 बांसवाड़ा में प्रकाश चंद शर्मा को,अलवर में नकाते शिवप्रसाद मदन को,करौली में अंकित कुमार को, जालौर में निशांत जैन को और प्रतापगढ़ में सौरभ स्वामी को कलेक्टर लगाया है।

 तबादलों की सूची नीचे देखें:------

ImageImageImageImageImage

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा