नया सवेरा ने फ्रूटमेनिया कैंपेन के तहत बच्चों को फल बांटे


नया सवेरा ने फ्रूटमेनिया कैंपेन के तहत बच्चों को फल बांटे 

जयपुर। नया सवेरा द्वारा गिरधारीपुरा बस्ती में संचालित सक्षम सेंटर पर फ्रूटमेनिया कैंपेन के तहत करीब 150 बच्चों को विभिन्न प्रकार के फल जैसे केला मौसमी, आम और तरबूज का वितरण किया गया. बच्चों ने फ्रूटमेनिया का भरपूर आनंद लिया और गर्मीं में छक-कर ठन्डे-ठन्डे फल खाएं।

संस्था के डायरेक्टर अखिलेश महेश्वरी ने बताया की पिछले दो वर्ष से कोविड के कारण फ्रूटमेनिया मेनिया कार्यक्रम नहीं हो पा रहा था मगर अब पूरी गर्मियों में विभिन्न बस्तियों में लगातार फ्रूटमेनिया कार्यक्रम किया जायेगा जिसमें की बच्चे भिन्न भिन्न प्रकार के फलो का स्वाद लेंगे।  

नया सवेरा की सचिव मीनाक्षी अग्रवाल ने बताया की संस्था गिरधारीपुरा बस्ती में सक्षम सेंटर प्रोजेक्ट के जरिये कमजोर वर्ग के बच्चों को निशुल्क टयूशन, कॉपी किताब, अन्य स्टेशनरी देती हैं, साथ ही युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण भी दिलवाती हैं, गर्भवती महिलाओं को पौषण देती हैं और समय-समय पर विधवा व एकल महिलाओं को सुखा बांटती हैं।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा