आर्च कॉलेज ने मनाया तेइसवां स्थापना दिवस

 आर्च कॉलेज  ने मनाया तेइसवां स्थापना दिवस


                            (आशा पटेल)

 जयपुर । रंगारंग कार्यक्रम और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और अध्यापकों के सम्मान के साथ आर्च कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन एंड बिज़नेस में तेईसवां स्थापना दिवस और सत्र 2021-22  के बैच का दीक्षांत समारोह मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुश्री रोली अग्रवाल, प्रिंसिपल कमिश्नर, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, राजस्थान सरकार, गेस्ट ऑफ़ ऑनर  अरुण ढड्ढा, सीईओ, ज्ञान म्यूजियम  के साथ विशेष अतिथि  सुधीर शर्मा, सीईओ, केऐल जैन, आनरेरी सेक्रेटरी जनरल, राजस्थान चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और फाउंडर, इंडिडिज़ाइन और  राजीव सुराना, सीनियर एडवोकेट, राजस्थान उच्च न्यायालय उपस्थित थे।  


कार्यक्रम का संचालन अर्चना सुराना, संस्थापक और निदेशक, आर्च कॉलेज, ने किया। इस मौके पर उन्होंने सभी के सामने आर्च कॉलेज की एनुअल रिपोर्ट पेश की जिसमे उन्होंने वर्ष 2021-21 के लक्ष्यों और उपलब्धियों का विवरण दिया और अगले वर्ष के कार्यक्रमों का जिक्र किया।  उनके साथ मंच पर प्रो. बेनॉय थूपुंकल, निदेशक, इंटरनेशनल, और मो. बिलाल आबिद, डीन, एकेडमिक्स भी उपस्थित थे।  इस अवसर पर कॉलेज में आयोजित विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं में विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले अध्यापकों, शिक्षाकर्मियों और छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कर्मचारी पुरस्कार श्रेणी में एम्पावर अवार्ड ग्राफिक डिजाइनर मनजीत सिंह राठौर को, कोक्रेटर अवार्ड फाउंडेशन संकाय, उत्पाद डिजाइन के समन्वयक रथिंद्र डोलाई को दिया गया।  प्रोफेसर भार्गव मिस्त्री, डीन, डिज़ाइन को इवॉल्व अवार्ड से सम्मनित किया गया।  इस कार्यक्रम में भाग लेने आर्च कॉलेज के सभागार में बड़ी संख्या में छात्र और अध्यापकों के साथ आर्च एडवाइजरी कमेटी के सदस्य भी एकत्र हुए। बेस्ट ओवरआल स्टूडेंट अवार्ड सत्र 2016-20 के लिए  फैशन डिज़ाइन वर्ग में  ऋचा जैसवाल, ज्वेलरी डिज़ाइन वर्ग में निवेधिथा एम , इंटीरियर डिज़ाइन में सिमरप्रीत कौर बग्गा और कम्युनिकेशन डिज़ाइन वर्ग में ऋषभ जैन को प्रदान किया गया।  सत्र  2017-21 के लिए बेस्ट ओवरआल स्टूडेंट अवार्ड, देवेंद्र जांगिड़ को  इंटीरियर डिजाइन में और सिदरा एहसान को फैशन डिज़ाइन, मोनिका गर्ग को कम्युनिकेशन डिज़ाइन और ऋषिका अग्रवाल को ज्वेलरी डिज़ाइन वर्ग में प्रदान किया गया।  


विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह को संबोधित करते हुए सुश्री रोली अग्रवाल ने कहा, "पिछले 23 वर्षों में आर्च कॉलेज राज्य के क्रिएटिव शिक्षा पटल पर एक अमिट छाप छोड़ चुका है। आर्च की विशेषता है कि यहाँ डिज़ाइन को एक विचारधारा के रूप में पढ़ाया जाता है और बच्चों में डिज़ाइन थिंकिंग विकसित करने पर ध्यान दिया जाता है।  यही कारण है कि आर्च से शिक्षा प्राप्त करने वाले युवा देश में बेहतरीन स्थानों पर कार्य कर रहें हैं और फैशन डिज़ाइन, इंटीरियर और ज्वेलरी क्षेत्रों में आर्च का नाम रोशन कर रहे हैं।" 

इस अवसर पर अर्चना सुराना ने कहा की "तेईसवां स्थापना दिवस हम सभी अध्यापकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों के लिए अपनी विगत उपलब्धियों पर गौरव करने का अवसर है। हमने सफलतापूर्वक ये लम्बी यात्रा पूरी की है पर हम जानते हैं की आने वाला समय चुनौतियों से भरा है।  इसीलिए आर्च में हमारा प्रयास बच्चों का आल-राउंड डेवलपमेंट का रहता है जिससे वो भविष्य के लिए तैयार रहें और सफलता हासिल करें। हमें विश्वास है कि हम इस लक्ष्य को आगे भी प्राप्त करते रहेंगे।" 

आर्च कॉलेज ऑफ डिजाइन एंड बिजनेस के बारे में

आर्च की स्थापना 2000 में आर्च (एआरसीएच) एजुकेशनल सोसाइटी के तत्वावधान में विश्व स्तरीय और औद्योगिक रूप से प्रासंगिक, डिज़ाइन की शिक्षा देने के लिए की गई थी। आज 22 वर्षों में आर्च दुनिया भर से 7000 से अधिक प्रोफेशनल्स, पूर्व छात्रों, छात्रों, अध्यापकों और सहायक कर्मचारियों का एक मजबूत समुदाय बन चुका है, जिनमें स्वीडन, जापान, स्पेन, यूके, यूएसए, कनाडा, नेपाल, ईरान, कोरिया, कुवैत, दुबई, कोलंबिया, ब्राजील, आदि शामिल हैं। डिजाइन अकादमी अंतरराष्ट्रीय मानकों पर चलने वाले उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रमों की विस्तृत रेंज यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेशन सहित प्रदान करती है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि ये पाठ्यक्रम व्यावहारिक और सैद्धांतिक कौशल का सही संयोजन प्रदान करते हैं, अनुभवी फैकल्टी सदस्य पाठ्यक्रम के विकास में अपना योगदान देते हैं, जिसमें नवीनतम तकनीकों, प्रक्रियाओं और सोच के साथ सामाजिक-सांस्कृतिक संदर्भो और उद्योग की जरूरतों की समझ प्रदान करना शामिल है। 2010 में, आर्च ने डिजाइन के लिए अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा - एआईईईडी - शुरू की। यह 2011 से ऑनलाइन चल रही एक खास परीक्षा है, जिसमें भारत और दुनिया भर से छात्र और डिजाइन अध्ययन करने के इच्छुक उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा