कुलपति को 5 लाख रुपये रिश्वत लेते धरा

कुलपति को 5 लाख रुपये रिश्वत लेते  धरा 


गेस्ट हाउस से करीब 21 लाख रूपये की राशि बरामद


तलाशी में 11प्लाट 18 बैंक खाते एवं लाखों की सोना चांदी मिली 


जयपुर। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी एस.यू. द्वितीय इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये डॉ. रामावतार गुप्ता, कुलपति, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा को परिवादी से 5 लाख रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक  भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की एस.यू. - द्वितीय इकाई को ए.सी.बी. की व्हाटसएप हैल्पलाईन पर परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि मेरे निजी विश्वविद्यालय में इंजिनियरिंग की सीटें बढ़ाने, सुविधाएं उपलब्ध कराने व सतत परेशान नहीं करने की एवज में डॉ. रामावतार गुप्ता, कुलपति, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा 10 लाख रूपये की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।


जिस पर एसीबी एस.यू. - द्वितीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर  मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुये डॉ. रामावतार गुप्ता, कुलपति राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा को परिवादी से 05 लाख रूपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों एम.एन.आई. टी. जयपुर परिसर में बने सरकारी गेस्ट हाउस में गिरफ्तार किया गया है। रिश्वत राशि के अलावा सरकारी गेस्ट हाउस की तलाशी में करीब 21 लाख रूपये की संदिग्ध राशि भी बरामद की गयी है। उक्त गेस्ट हाउस में डॉ. रामावतार गुप्ता पिछले चार दिनों से रह रहे थे ।

 भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी टीम ने आरोपी डा . गुप्ता के निवास स्थान पर तलाशी के दौरान 3 लाख 64 हजार रुपए   कैश, 458 ग्राम सोना , 6.69 किलोग्राम चांदी, डॉ गुप्ता व धर्मपत्नी श्रीमती मधु गुप्ता के  कुल 18 बैंक खातों में 68 लाख 72  हजार रुपए और पुत्र , पुत्री एवं पुत्रवधू के 7 बैंक खातों में 10 लाख 84 हजार रुपए मिले हैं और एचडीएफसी बैंक में एक लाकर का होना पाया गया । 

आरोपी के जयपुर में एक फ्लैट और एक  प्लॉट के कागजात के साथ ही पत्नी श्रीमती गुप्ता एवं उनकी बहन मंजू गुप्ता के नाम पर  11 प्लॉट के कागजात पाए गए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा