किसान महापंचायत के लिए तैयारियों को दी गति

 किसान महापंचायत के लिए तैयारियों को दी गति


हिण्डौन सिटी। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान संघर्ष समिति के आह्वान पर 16 मई को होने वाली किसान महापंचायत की तैयारियों के लिए संघर्ष समिति के पदाधिकारियों और किसान नेताओं ने शुक्रवार को महापंचायत स्थल टोडाभीम के महस्वा-नांगल पहाडी स्थित कुठीला हनुमान मंदिर के मैदान का निरीक्षण किया और तैयारियों को गति दी।

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान संघर्ष समिति  ईसीआरपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित किए जाने की मांग को लेकर 16 मई को कुठीला वाले हनुमान मंदिर पर महापंचायत आयोजित होगी, जिसमें क्षेत्र के किसान हजारों की संख्या में भाग लेंगे। इस महापंचायत की तैयारियां व्यापक स्तर पर की जा रही है। संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास मीना और प्रदेश संयोजक अमर सिंह नीमरोट सहित प्रदेश महामंत्री भरत सिंह डागुर, प्रदेश प्रवक्ता गिरीश अलीपुरा, देवन्द्र खटाना भूरसिंह गुर्जर आदि ने महापंचायत के मैदान का निरीक्षण कर तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने निरीक्षण करते हुए रूट प्लान व पार्किंग के लिए स्थान का चयन किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास मीना ने संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को महापंचायत संबंधित कार की जिम्मेदारियां सौंपी। इसके साथ ही महापंचायत में अधिकाधिक किसानों को शामिल करने के लिए आमंत्रण भी दिए गए।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे