फ्लैट के दामों में फॉर्म हाउस खरीदें

 इंश्योरेंस स्कीम के साथ मिलेगा फार्म हाउस 
फ्लैट के दामों में फॉर्म हाउस खरीदें



 जयपुर । बाजार में अक्सर कई तरह की स्कीम देखी जा सकती हैं। लेकिन गणेश वाटिका फार्मस  जयपुर के ग्राहकों के लिए एक खास स्कीम लेकर आया है। 

यह स्कीम फार्म हाउस खरीदने पर है। जिसमें फार्म हाउस खरीदने पर गणेश वाटिका की ओर से इंश्योरेंस मुफ्त करवा कर दिया जाएगा । एक साल तक की इंश्योरेंस की कीमत भी गणेश वाटिका फार्मर की ओर से पे की जाएगी। जोगी रियल होम प्राइवेट लिमिटेड की ओर से यह बेहतर स्कीम निकाली गई है।

 जयपुर में आज इसकी लॉन्चिंग के मौके पर चेयरमैन मनोज योगी ने इसकी जानकारी दी । मनोज योगी ने बताया की बहुत ही कम कीमत पर जालसू में यह स्कीम लॉन्च की गई है। जिसमें इंश्योरेंस स्कीम जोगी रियल होम की ओर से दी जा रही है। 
मनोज योगी ने बताया कि यदि कोई ग्राहक फॉर्म हाउस खरीदता है तो इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से फ्री कराया जाएगा लेकिन इस दौरान अगर कोई अनहोनी हो जाती है ,तो फार्म हाउस संबंधित व्यक्ति को दे दिया जाएगा और इंश्योरेंस कंपनी से इसका क्लेम वसूल किया जाएगा।


फार्म हाउस में विकसित एरिया की होंगी सुविधाएं 

जालसू में काटी जा रही गणेश वाटिका फार्म हाउस स्कीम बेहद ही विकसित एरिया है । मनोज योगी ने बताया कि विधाधर नगर की तर्ज पर वहां पर बसावट हो रही है । उनकी वाटिका में डामर की सड़कें विकसित करके दी जाएंगी । 30 फीट से लेकर60 फीट तक की सड़कें बनाई जाएंगी। 

तो वही फार्म हाउस की मेंबरशिप पर बेहतर क्लब, जिम ,टेनिस ग्राउंड, वॉलीबॉल ग्राउंड, पार्क सहित कई सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। जोकि वहां के मेंबर्स के लिए निशुल्क रहेंगी। मनोज योगी ने बताया कि जालसू में सैटेलाइट अस्पताल सहित बेहतर मेडिकल सुविधाएं भी हैं । 
पेट्रोल पंप ,बैंक जैसी सुविधाएं पहले से वहां पर मौजूद हैं। जयपुर से बेहतर कनेक्टिविटी है। जयपुर शहर में चांदपुर सहित कई जगहों से ट्रांसपोर्ट का सीधा आवागमन भी है ।
मनोज योगी ने बताया कि इस स्कीम को हाल ही में लांच किया गया है। जिसकी कीमत 2200  गज रखी गई है । लेकिन यदि 31 मई तक कोई ग्राहक बुकिंग करवाता है ,तो उसके लिए 10 फ़ीसदी तक का डिस्काउंट रहेगा ।    
रियल होम प्राइवेट लिमिटेड की ओर से अजमेर रोड प्रोजेक्ट की आज लॉटरी भी निकाली गई । लॉटरी में जिन ग्राहकों ने अजमेर रोड में खरीदारी की है। लॉटरी के माध्यम से अवार्ड दिया गया। लॉटरी में एलईडी टीवी, बाइक सहित कई इनाम ग्राहकों को दिए गए।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे