रोहित जोशी को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस हुई सक्रिय

 रोहित जोशी को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस सक्रिय 


मकान पर नोटिस किया चस्पा 


जयपुर। जलदाय मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी पर लगे बलात्कार और अन्य आरोपों की जाँच के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम जयपुर में रोहित की जोरशोर से तलाश कर रही है । रेलवे स्टेशन के सामने सेन कालोनी स्थित निजी आवास पर रोहित की तलाश की, जयपुर में रोहित के पिता महेश जोशी के सिविल लाइन स्थित सरकारी बंगले पर भी रोहित के बारे में पूछताछ की । ऐसी उम्मीद व्यक्त की जा रही है कि दिल्ली पुलिस एकाध स्थानो पर रोहित की तलाशी के लिए दबिश भी डाल सकती है ।


दिल्ली उत्तर के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने आज बातचीत करते हुए बताया कि रोहित और उसके परिजनो को जाँच में अपेक्षित सहयोग करना चाहिए । इधर-उधर भागने से कुछ नही होने वाला है । रोहित को चाहिए कि वह जाँच में अपेक्षित सहयोग करें ताकि वह भी अपना पक्ष मज़बूती से रख सके । छिपने या भागने से उसकी और परिवार की बदनामी होगी ।

उधर मंत्री महेश जोशी की पत्नी फ़िलहाल एसएमएस में भर्ती है । चार दिन पहले उनको ब्रेन हेमरेज होगया था तभी से अस्पताल में उपचाराधीन है । चिकित्सकों ने उन्हें तीन चार दिन अभी उपचार के लिए भर्ती रहने की सलाह दी है ।

रोहित के पिता महेश जोशी का कहना है कि उनका इरादा पुत्र को छिपाने का क़तई नही है । दिल्ली पुलिस रोहित से पूछताछ करती है तो उन्हें कोई गुरेज़ नही है । वे केवल इतना चाहते है कि समूचे प्रकरण की निष्पक्ष और न्यायसंगत जाँच हो । पता चला है कि रोहित की तलाश में दिल्ली पुलिस ने कई दिनो से जयपुर में अपना जाल बिछा रखा था । फ़िलहाल उसका कोई पता नही लगा है ।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे