महासंघ अध्यक्ष राजेंद्र राना का हुआ अभिनन्दन
राज्य भर में धूमधाम से मनाया नर्सेज दिवस
एसएमएस सहित कई चिकित्सालयो में हुए समारोह
महासंघ अध्यक्ष राजेंद्र राना का हुआ अभिनन्दन
जयपुर 12 मई । राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के आव्हान पर आज नर्सेज जन्म दात्री फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्मदिवस पर प्रदेश के सभी शहर/ ग्रामीण परिवेश के चिकित्सालयो सहित जयपुर सवाई मानसिंह चिकित्सालय मैं प्रातः 8 बजे से नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय द्वार पर पुष्पांजलि समारोह जिला अध्यक्ष अनेश सैनी, वी पी सिंह, शिवराम यादव के नेतृत्व में हुआ।
जिसका शुभारंभ अतिरिक्त अधीक्षक डॉ,रश्मि कटारिया, जेएमए अध्यक्ष डॉ अनुराग धाकड़ ने किया। वही मनोरोग चिकित्सालय में प्रातः 9 बजे से प्रदेश मुख्य महामंत्री मदन लाल बुनकर एवं के के यादव के नेतृत्व में तथा 11 बजे से राजकीय समारोह विडला ऑडिटोरियम में स्वसन रोग चिकित्सालय में दोपहर 1 बजे से चिकित्सालय अध्यक्ष सत्यवीर सोगरवाल के नेतृत्व में जिसका शुभारंभ चिकित्सालय अधीक्षक डॉक्टर विनोद जोशी ने किया।
वही दोपहर 1.30 बजे से हरिवक्स कांवटिया चिकित्सालय में यजुवेंद्र यादव के नेतृत्व में भव्य समारोह हुआ।
जिसका शुभारंभ अधीक्षक डॉ आर के तंवर ने किया। उक्त सभी कार्यक्रमो में नर्सेज़ प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राना को कर्मचारी महासंघ का निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उनका सम्मान किया गया।
वही संविदा कर्मचारियों ने केंद्रीय अध्यक्ष राजेश कटारे एवं महामंत्री गोवर्धन सिंह के नेतृत्व में भव्य सम्मान किया गया।
सभी समारोहों में महासंघ प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र राना, प्रदेश पर्यवेक्षक भूदेव धाकड़,मुख्य महामंत्री मदन लाल बुनकर,महामंत्री कैलाश शर्मा, उपाध्यक्ष वी पी सिंह, शिवराम यादव एवम जिलाध्यक्ष अनेष सैनी ने नर्सेज़ दिवस पर बधाई देते हुए कर्मचारी हितों में लामवन्द होने का आव्हान करते हुए,
शहीद स्मारक पर धरनारत सीएचए नर्सेज़ के लिखित आमंत्रण पर उनके बीच पहुंच कर उनके आंदोलन का समर्थन करते हुए सरकार से उनकी सेवाएं बहाल करने की मांग की।
Comments