नवजात शिशु जीवन को बचाने 35 लाख के उपकरण भेंट

 सेव द चिल्ड्रन ने 35 लाख के उपकरण  किये भेट 



जयपुर । प्रदेश में नवजात शिशु जीवन को सुरक्षित बनाने और प्राथमिक स्तर पर ही उसे उच्च कोटि का उपचार सुनिश्चित करने के क्रम में सेव द चिल्ड्रन और एरिक्सन इंडिया ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से गणगौरी बाज़ार स्थित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में 35 लाख के उपकरण भेंट किये। अस्पताल अधीक्षक डॉ. लीनेश्वर हर्षवर्धन ने उपकरणों का अवलोकन करने के पश्चात बताया कि आवश्यक जीवन रक्षा उपकरणों के माध्यम से नवजात शिशुओं को उच्चतम स्तर की गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी। 

हाई फ्रीक्वेंसी वेंटिलेटर की मदद से कम वजन के बच्चों की जान बचाई जा सकेंगी। ऑटो एकॉस्टिक अमीशन्स के लिए बच्च्चो को सवाई मानसिंह अस्पताल के चरक भवन भेजना पड़ता था, अब हम स्थानीय स्तर ही यह जांच कर पाएंगे। पहले पीलिया की जांच के लिए नवजात के खून का सेम्पल ले कर जांच की जाती थी अब संस्था द्वारा दिए गए सीरम बिलिरुबिनोमीटर के द्वारा यह जांच बिना बच्चे को तकलीफ पहुंचाए तुरन्त की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि सेवा दान- महादान है और मानवता की सेवा के लिए सेव द चिल्ड्रन का यह सहयोग अनुकरणीय है। राजस्थान मेडिकल रिलीफ़ सर्विसेज के सदस्य शिव मोहन शर्मा ने कहा कि यह सहयोग पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप का श्रेष्ठ उदाहरण है। सेव द चिल्ड्रन की स्टेट चीफ़ नीमा पन्त ने बताया कि सेव द चिल्ड्रन दुनियां के 120 देशों में बच्चों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और संरक्षण के लिए कार्यरत है। कोविड सहायता कार्यक्रम के तहत प्रदेश के अस्पतालों में आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर, मास्क, पीपीई किट वितरित किये गए एवम आक्सीजन प्लांट लगाए गए। वर्तमान में बच्चों में टीकाकरण के अभियान चलाए जा रहे हैं और साथ ही बच्चों के लिए आई सी यू बनाये जा रहे हैं। डॉ ओ पी सिंह, नेशनल हेड, स्वास्थ्य व पोषण कार्यक्रम ने बताया कि सेव द चिल्ड्रन द्वारा 6 चयनित राज्यों में अस्पतालों के सुदृढ़ीकरण का काम चल रहा है। हम अस्पताल की ज़रूरतों को चिन्हित कर आवश्यकता अनुसार उपकरण प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर राजस्थान मेडिकल रिलीफ़ सर्विसेज के सदस्य गोविंद मीणा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आलोक उपाध्याय व डॉ गणेश चौधरी उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा