वुमन्स वेलफेयर सोसायटी ने मनाया सतरंगी लहरिया उत्सव

 वुमन्स वेलफेयर सोसायटी ने मनाया सतरंगी लहरिया उत्सव


जयपुर ।(जे पी शर्मा) सत्कार वुमन्स वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में सतरंगी लहरिया उत्सव  होटल तीज आर .टी.डी. सी.में  हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। अध्यक्ष एवं प्रबन्धक बरखा शर्मा ने बताया की आज के इस कार्यक्रम में सभी ने लहरिया पहन कर नृत्य प्रस्तुत किया बेस्ट डांस बेस्ट, फेस , बेस्टड्रेस एवम  लहरीया  कूविन की प्रतियोगिता में प्रथम,द्वतीय, तृतीय पुरस्कार  दिए गए साथ ही गेम्स के प्रोग्राम भी रखे गये मुख्य अतिथि उषा श्री  एवम अतिथि के रूप में स्नेहा लता , राखी , दौलत त्रिलोकनी , मनीष पारीक, ब्रजकिशोर रहे। साथ ही  सत्कार परिवार के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य  उपस्थित रहे। अंत में बरखा शर्मा ने सभी अतिथियों एवम परिवार के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया। यह जानकारी अनुराधा शर्मा द्वारा दी गई। अनुराधा ने प्रोग्राम में शानदार प्रस्तुति भी दी।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा