भागवताचार्य सत्यप्रकाश महाराज का शिष्यो ने किया पूजन

 भागवताचार्य सत्यप्रकाश महाराज का शिष्यो ने किया पूजन

जयपुर। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर जांगिड़ भवन मानसरोवर में शिष्य भक्तो ने बड़े श्रद्धा और भाव से सदगुरुदेव परम श्रद्धेय भागवताचार्य सत्यप्रकाश जी महाराज का चरण पूजन किया, कई भक्तों ने मंत्र दीक्षा ली और  अपनी मंगल कामना के लिए आशीर्वाद लिया।

प्रातः सर्व प्रथम भजन मंडली द्वारा भजन - संकीर्तन किया। भक्तजनों ने भावविभोर होकर के पूर्ण आनंद लिया। उसके बाद में आचार्य जी ने गुरु मंत्र महिमा के बारे में प्रवचन देते हुए कहा कि "मननात त्रायते इति मंत्र" अर्थात जिस गुरु मंत्र का जाप करते हैं वह गुरु मंत्र हमारी रक्षा करता है गुरु मंत्र का जाप हमेशा करते रहना चाहिए।


 गुरु तीन प्रकार के होते हैं कुल गुरु,शिक्षा गुरु,दीक्षा गुरु कुलगुरू होते हैं जो शादी विवाह आदि कार्य कराते हैं शिक्षा गुरु जो हम को शिक्षा देते हैं पढ़ाते हैं दीक्षा गुरु जो कान में मंत्र देते हैं। ठाकुर जी का नाम कान में सुनाते हैं दीक्षा गुरु जी सतगुरु माने जाते हैं।गुरुमंत्र लेने के बाद में उसका जाप अवश्य करना चाहिए अगर ऐसा ना करते हैं तो दोस्त लगता है इसलिए और अवश्य करना चाहिए इसके बाद में विशाल भंडारा हुआ सभी भक्तों ने पंगत प्रसादी की।

आयोजन में विष्णु गुप्ता, सौरभ माथुर, अजय शर्मा ,राजेश अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल ,कृष्ण कुमार इंदौरिया, महेश मित्तल एवं कमलेश सैनी आदि शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे