नर्सेज एसोसिएशन प्रदेश महामंत्री के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज

 नर्सेज एसोसिएशन प्रदेश महामंत्री के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज 


जयपुर। मानसिक चिकित्सालय आदर्श नगर में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर एवं राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री  सुनिल हरदैनिया नामक व्यक्ति के खिलाफ ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस थाने में एक महिला ने छेड़ छाड़ का मामला दर्ज कराया है।पीड़िता द्वारा दर्ज करायी एफआईआर के अनुसार सुनिल हरदैनिया मुझ पर 5-7 महिने से गलत नजर रखता है और आये दिन मेरे साथ छेडखानी करता रहता है। मेरे द्वारा इन चीजो का विरोध करने पर मुझे तरह तरह की धमकी देता रहता है । दिनांक 31.12.2021 को मुझे सुनिल हरदैनिया ने स्वास्थ्य भवन पर कोई कागजो पर साइन करने के बहाने से बुलाया और वहा पर सुनिल हरदैनिया ने मेरे साथ गलत हरकते करते हुए गुप्तांगों पर हाथ लगाते हुए अपशब्द बोले तो मैंने इसका विरोध करते हुए उसके थप्पड मारे  । तो सुनिल हरदेनिया ने मुझे  व मेरे परिवार को खत्म करवाने की धमकी दी तो मैंने डर के कारण इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताया । उसके बाद माह फरवरी 2022 में गाडी के बराबर में आकर गाडी पर मारकर इसने गाडी को रुकवाया और जैसे ही मैंने शीशा नीचे किया मेरे पास आकर इसने मेरी छाती पर हाथ मारते हुए मेरे दुपटटे को खिंचकर मुझे बेआबरु कर दिया और फिर से धमकी देनी शुरु कि अगर मेरी बात नहीं मानी तो तेरे पति को किसी महिला द्वारा गलत आरोप में फंसा दूंगा । इस डर के कारण मैंने किसी को इस घटना के बारे में  नहीं बताया। मेरा ऑपरेशन होने के कारण मैं करीब 2 महिने तक घर पर थी । 12 जुलाई को सुनील ने अस्पताल में मेरे साथ फिर से छेड़छाड़ की तब मेंने मेरे परिजनों को सुनील की हरकतों के बारे मे बताया तो मेरे पति ने गुरुवार 14 जुलाई को पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर में एफआईआर न. 48 / 2022 धारा 354,354 क,354 ग,354 घ,504 एवं 509 आई पी सी में मामला दर्ज कराया।



 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे