बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने मेगा कस्टमर आउटरीच मीट का किया आयोजन
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने मेगा कस्टमर आउटरीच मीट का किया आयोजन
जयपुर । बैंक ऑफ महाराष्ट्र, जयपुर अंचल ने 21 जुलाई को जयपुर में कस्टमर आउटरीच बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कार्यकारी निदेशक आशीष पाण्डेय ने ग्राहकों,शहर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित बिल्डरों, उद्यमियों, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और अन्य पेशेवरों को संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यपालक निदेशक आशीष पाण्डेय, अंचल प्रबंधक श्रीमती संतोष दुलड़ एवं विशिष्ट अतिथियों के हाथों दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा रिटेल एवं एमएसएमई क्षेत्रों को गति प्रदान करने के लिए इस बैठक के दौरान लगभग 60 करोड़ के ऋण स्वीकृत किए गए। बैठक के दौरान आशीष पाण्डेय ने नए चैनल पार्टनर्स जैसे कार डीलरों को एसोसिएशन पत्र और साथ ही नये हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के स्वीकृति पत्र सौंपे। आशीष पाण्डेय ने प्रतिभागियों के साथ बैंक ऑफ महाराष्ट्र की यात्रा और विभिन्न क्षेत्रों में बैंक द्वारा प्रारम्भ नवोन्मेषित पहल को साझा किया।
श्रीमती संतोष दुलड़, अंचल प्रबंधक द्वारा प्रतिभागियों का स्वागत करने के बाद उन्हें बैंक की विभिन्न योजनाओं जैसे आवास, वाहन और विभिन्न पेशेवरों के लिए अनुकूल अन्य विशिष्ट योजनाओं के बारे में बताया गया। प्रतिभागियों ने जयपुर में इस प्रकार की बैठक आयोजित करने के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रति आभार अभिव्यक्त किया एवं अपने बैंकिंग अनुभवों को साझा किया।
Comments