पत्रकारों के आंदोलन को देशव्यापी समर्थन:फोरम
पत्रकारों के आंदोलन को देशव्यापी समर्थन:फोरम
नयी दिल्ली, 16 जुलाई। पीआईबी के खिलाफ पत्रकारों के आंदोलन की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है और इस आंदोलन को देशभर से पत्रकारों का समर्थन मिलने का सिलसिला जारी है।
यह जानकारी जॉइंट फोरम के संयोजक सुलतान एस. कुरैशी एवं कोर कमेटी के सदस्यों सर्वश्री कुमार समत व एम्एच.जकारिया ने कल यहां दी।जॉइंट फोरम ने आगामी 18 जुलाई को संसद के समक्ष जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया है।
इस आंदोलन में सार्क जर्नलिस्ट फोरम, यूनाइटेड इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन,पेरिओडिकल प्रेस ऑफ इंडिया,इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन,एवं सेव यूएनआई मूवमेंट मुख्य रूप से शामिल है।देश के अन्य भागों से भी निरंतर पत्रकारों के समर्थन का संदेश मिल रहे हैं।कई प्रमुख नागरिक संगठनों एवं ट्रेड यूनियनों ने भी इस संघर्ष में सहभागी बनने की इच्छा जतायी है।प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया एवं राष्ट्रीय महिला प्रेस क्लब पीआईबी के इस रवैये का शुरू से विरोध में है।उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन के तुरंत बाद माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं माननीय गृह मंत्री अमित शाह को ज्ञापन दिया जायेगा,जिसमें जिम्मेदार अधिकारियों की बर्खास्तगी की मांग एवं तुरंत समस्या का समाधान करने के अलावा पत्रकारों के हितों से जुडी अन्य मांगे शामिल होगी।एक अन्य सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम शुरुआत है।हम परिणाम आने तक संघर्ष करेंगे।पीआईबी के खिलाफ हम पहले भी सड़क पर उतर चुके हैं।
Comments