आचार्य सत्यप्रकाश महाराज के सानिध्य में कम्पनी का शुभारंभ

आचार्य सत्यप्रकाश महाराज के सानिध्य में कम्पनी का शुभारंभ 


जयपुर। मानसरोवर मे स्वर्ण गार्डन के पीछे महेश शर्मा और अरविन्द सैनी ने जनक पैराड़ाईज के पास  इजुलिक्स सॉप्टवैयर कंपनी की नये भवन मे भव्य ऑपनिंग की। सौरभ माथुर ने बताया आचार्य सत्यप्रकाश  महाराज के सानिध्य मे ब्राह्मणों ने संगीतमय अखण्ड रामायण जी का पाठ प्रारम्भ किया।


 भागवताचार्य सत्यप्रकाश जी महाराज,महामंडलेश्वर मनोहर दास जी  महाराज ,अयोध्यादास जी महाराज के कर कमलो द्वारा हवन पूर्णाहुति करके रिबन काट कर के ओपनिंग की। 


माथुर ने बताया कि इस कम्पनी का उद्देश्य नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराना एवं देश का नाम रोशन करना है।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा