जाकिर खान ने सौहार्दपूर्ण तरीक़े से त्योहार मनाने की अपील

 जाकिर खान ने सौहार्दपूर्ण तरीक़े से त्योहार मनाने की अपील 


जयपुर ।  पूर्व पार्षद  जाकिर खान ने आमजन से ईद-उल-जुहा के मौके पर अमन चैन से रहने की अपील की है । साथ ही आग्रह किया इस सभी को मिलजुल कर भाईचारे के साथ रहना चाहिए। बकरीद पर अपने धर्म के अनुसार कार्य करें। 


अनावश्यक रूप से दिखावा ना करें। त्यौहार मनाने के साथ-साथ साफ-सफाई का भी सभी को ध्यान रखना चाहिए जिससे हमारी वजह से दूसरे लोगों को तकलीफ ना हो तभी हमारा त्योहार मनाना ठीक है।

Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को