मंदिर को पॉलिथीन मुक्त करने की अपील

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा चलाया सफाई अभियान


मंदिर को पॉलिथीन मुक्त करने की अपील 


जयपुर । (जे पी शर्मा) सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान के सौजन्य से 24 फरवरी रविवार को कार्यक्रम अधिकारी ज्ञान प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर पर स्वच्छता अभियान चलाकर, सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पालीथीन मुक्त मंदिर परिसर को रखने की अपील की गई।

मंदिर परिसर में फैली हुई गंदगी के अंबार को सभी स्वयंसेवकों द्वारा मिलकर साफ सुथरा किया गया। संस्थान के वरिष्ठ सलाहकार  श्याम नारायण पाठक ने सभी स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए,आम जनमानस से स्वच्छता अभियान में अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।कार्यक्रम में सर्वश्री संतोष तिवारी, कुंवर जी तिवारी, धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, महेश प्रसाद केसरवानी, सुनील कुशवाहा, ऋषि दीक्षित, संदीप सिंह,डां एस.बी.यादव,डां प्रमोद कुमार मिश्रा, बबरूवाहन सिंह, आत्म प्रकाश यादव, संदीप कुमार सिंह,ओम प्रकाश श्रीवास्तव,दीपक गुप्ता,अनुज चौरसिया, समरेंद्र कुमार मिश्रा,तुलसी तिवारी, कार्तिकेय तिवारी,शामभवी मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री