खाटू श्याम सेवा परिवार ने किया सुरताल का आयोजन
खाटूश्याम सेवा परिवार ने किया सुरताल का आयोजन
जयपुर । खाटू श्याम सेवा परिवार नंदपुरी सोडाला के तत्वावधान में सुरताल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक सोनिया कौशिक ने बताया कि इसमें महिलाओं के लिए गायन, नृत्य, लहरिया प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया । जिसमें हर प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया । प्रतियोगिताओ में कुल 120 महिलाओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरुण चतुर्वेदी पूर्व मंत्री, सुमन शर्मा पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग राजस्थान, इमर्जिंग हेल्थ केयर कंपनी के डायरेक्टर लोकेश सिंह, नितिन बुडानिया, डॉ अनिता शर्मा , प्रवीण सोनी स्ट्रीक्स हेयर कलर, हाई फ्लाई रियल एस्टेट ग्रुप के डायरेक्टर डॉ नरेन्द्र चौधरी, पद्म श्री गुलाबो सपेरा ,संगीता बाफ्लावत डायरेक्टर नवरंग फैब्रिक्स ,उषा जैन ,एंकर ऋषभ मारवाल एवम निर्णायक कमेटी में पूनम गुप्ता, शालिनी माथुर, निकेता त्रिवेदी उपस्थित थी।
Comments