कारचर इंडिया ने फेस्टिव सीजन में सफाई को बनाया आसान

 कारचर इंडिया ने फेस्टिव सीजन में सफाई को बनाया आसान

जतिंदर कौल 

                        प्रबन्ध निदेशक, कारचर इंडिया

फेस्टिव सीजन को देखते हुए लॉन्च किया प्रोफेशनल रेंटल सॉल्यूशंस; किराए पर ले सकते हैं महंगी मशीनें


नॉएडा, 17 अगस्त। फेस्टिव सीजन से पहले ऑफिस, रेस्टोरेंट्स, सुपरमार्केट अथवा ऐसी अन्य जगहों की साफ़ सफाई एक सरदर्दी का सबब बन सकती है। त्यौहारों की खरीददारी के लिए आजकल सार्वजनिक स्थानों पर वैसे ही लोगों की आवाजाही बढ़ जाने से उनकी साफ़ सफाई की जरुरत बढ़ जाती है। छोटे व्यवसायों की इसी मुसीबत को आसान बनाने के लिए कारचर इंडिया ने प्रोफेशनल रेंटल सॉल्यूशंस लॉन्च किए हैं। इस स्कीम के अंतर्गत ऑफिस, रेस्टोरेंट्स, सुपरमार्केट आदि महंगी से महंगी मशीनों को किराये पर ले सकते हैं और अपने आसपास की जगहों को चमका सकते हैं।

इस योजना के तहत, कारचर इंडिया अपनी मशीन छोटे और मझोले व्यवसायों को किराए पर उपलब्ध कराएगी। किराये पर मशीनें लेने की समय सीमा एक सप्ताह से लेकर लंबी अवधि तक हो सकती है। प्रोफेशनल रेंटल सॉल्यूशंस के तहत कम्पनी प्रेशर वॉशर, स्टीम क्लीनर और फ्लोर स्वीपर, स्क्रबर ड्रायर, वैक्यूम क्लीनर सहित अन्य मशीनें व्यवसायों की आवश्यकताओं के अनुरूप उन्हें किराए पर दे सकती है। यह लचीलापन ग्राहकों को मशीनों की पूरी कीमत दिए बगैर उन्हें इस्तेमाल करने की सुविधा प्रदान करेगा, आयशा प्रसाद असिस्टेंट जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) ने बताया।  

“त्यौहारों के मद्देनज़र बड़ी दुकानों, सुपरमार्केट, और रेस्टोरेंट्स की साफ़ सफाई की जरुरत को समझते हुए कारचर इंडिया ने यह सर्विस लॉन्च की है। इससे छोटे एवं मझोले व्यवसायों को अपने आस पास साफ़ सफाई करने में काफी मदद मिलेगी। हमारी मशीने छोटे एवं मझोले व्यवसायियों द्वारा 1 हफ्ते से लेकर कई सालों तक के लिए किराए पर ली जा सकती हैं। हमारी सर्विस छोटे व्यवसायों को कम खर्चे में उत्कृष्ट सफाई की सुविधा मुहैय्या करवाएगी," श्री जतिंदर कौल, प्रबंध निदेशक - कारचर इंडिया ने कहा। हाल ही में कंपनी ने इस सर्विस को लेकर एक बड़ी एयरपोर्ट मैनेजमेंट फर्म के साथ एक बड़ा अनुबंध किया है। हालांकि, कौल ने अधिक जानकारी साझा करने में असमर्थता जताई।

भारत से बाहर कारचर क्लीनिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पहले से ही इस सर्विस के तहत लचीले प्लान पेश कर रही है और बी2बी और बी2सी क्षेत्रों में अपनी सर्विसेज दे रही है। प्रोफेशनल रेंटल सॉल्यूशंस के जरिए हम नए और ऐसे क्षेत्रों में प्रवेश करेंगे जहां व्यवसायों के पास एकमुश्त खर्च करने के परेशानी होती है और उन व्यवसायों को विश्वस्तरीय मशीने इस्तेमाल करने के लिए कम कीमत ही चुकानी पड़ेगी। यह सर्विस न केवल उन्हें हमारी मशीनों की काबिलियत की जानकारी देगी बल्कि एक बेहतर साफ़ सफाई भी मुहैय्या कराएगी वो भी कम समय में, कौल ने बताया।

 नॉएडा सेक्टर 62 स्थित कारचर इंडिया में कार्यरत टेरिटरी मैनेजर तुषार रैना ने बताया कि ऑफिस, रेस्टोरेंट्स, सुपरमार्केट आदि की साफ़ सफाई के लिए कारचर इंडिया के पास मशीनों की एक बड़ी रेंज उपलब्ध है जिनमे फ्लोर क्लीनर, हाई प्रेशर वॉशर, फ्लोर स्वीपर, वैक्यूम क्लीनर और स्क्रबर ड्रायर शामिल हैं। रैना का कहना है कि कारचर की मशीनें इस्तेमाल करने में न सिर्फ बेहद आसान हैं बल्कि इनके इस्तेमाल से काफी समय की बचत होती है।

कम्पनी भारत सरकार के 'स्वच्छ भारत मिशन' में अपना पूरा योगदान दे रही है और तमाम घरों, व्यवसायों, और उद्योगों को अपने आस पास की जगहों को स्वच्छ रखने में मदद कर रही है। इसके अलावा कारचर इंडिया ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण स्थलों की साफ़ सफाई करने के लिए भी केंद्र और राज्य सरकारों से बात कर रही है। इसके लिए कम्पनी केंद्र अथवा राज्य सरकारों से कोई पैसा नहीं लेगी। कारचर इंडिया ने हाल ही में श्रीनगर के पास माता खीर भवानी मंदिर की साफ़ सफाई की थी।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा