डैंस्पिरेशन एरिना में मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

           डैंस्पिरेशन एरिना में मनाया कृष्ण जन्मोत्सव 


             हिन्दू मुस्लिम संस्कृति का शानदार समागम

 
सिविल लाइन विधानसभा के वार्ड 47 उपाध्यक्ष शिमला सेन रही मुख्य अतिथि


जयपुर। छोटीकाशी कहीं जाने वाले जयपुर शहर में शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर कृष्ण जन्मोत्सव की धूम रही। इसी क्रम में वैशाली नगर चित्रकूट स्थित डांस एकैडमी डैंस्पिरेशन एरिना में, एकेडमी के डायरेक्टर अली अंसारी ओर आसिफ खान ने कार्यक्रम आयोजित किया। कृष्णजन्मोत्सव।एकेडमी की महिलाओं द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष पर विभिन्न प्रकार के डांस प्रस्तुत कर केक काटा कर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया । कार्यक्रम में  सिविल लाइन विधानसभा के वार्ड 47 की उपाध्यक्ष शिमला सेन मुख्य अतिथि रही,  जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डायरेक्टर ज़िन अली अंसारी ने बताया कि वह कई वर्षों से डांस एकेडमी के माध्यम से विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं जिसका उद्देश्य अपने धर्म व संस्कृति के प्रति सभी का गहरा जुड़ाव रखना है। गौरतलब है कि इस एकेडमी में दर्जनों महिलाएं प्रतिदिन यहां सुरक्षित वातावरण में डांस के माध्यम से अपने हुनर को निखार रही है।आसिफ खान ने कहा कि हिन्दू मुस्लिम सब बाद में है सबसे पहले सब भारतीय है और आज पूरे देश में इस कार्यक्रम के ज़रिए आपसी भाई चारे ओर सौहार्द का संदेश दिया है शिमला सेन ने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी का प्रोग्राम अली अंसारी द्वारा आयोजित कर देश की गंगा जमुनी तहजीब का परिचय दिया है।
कार्यक्रम में डैंस्पिरेशन एरिना के डायरेक्टर अहमद अली अंसारी, सानिया मिर्जा और रॉयल लाइफ फिटनेस गयम के डायरेक्टर आसिक खान के अलावा वहा के स्टूडेंट भी उपस्थित रही।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे