विशाल रक्तदान शिविर का तिरंगामयी समापन

 विशाल रक्तदान शिविर का तिरंगामयी समापन 

लोगों में महादान के प्रति सकारात्मक भाव का होगा संचार – डॉ. निर्मल गहलोत


जोधपुर । उत्कर्ष क्लासेस द्वारा शिक्षाविद एवं समाजसेवी तथा संस्था के संस्थापक व निदेशक डॉ. निर्मल गहलोत के 44वें जन्मदिवस के अवसर पर शनिवार, 13 अगस्त को कमला नेहरू नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर, केशव परिसर में प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक तिरंगा थीम पर आयोजित उच्च स्तरीय विशाल रक्तदान शिविर का समापन हजारों रक्तदाताओं के जोश व उत्साह के साथ हुआ। 


बारिश के जोर के बाद भी युवाओं का जोश कम नहीं हुआ।

शनिवार को सुबह से ही बारिश ने अपना जोर दिखाना शुरू कर दिया था लेकिन रक्तदान को लेकर रक्तदाताओं के जोश को कम नहीं कर पायी। विशेषकर विद्यार्थियों और युवा वर्ग का रक्तदान को लेकर जोश व उत्साह प्रशंसनीय रहा।  प्रदेश के बाहर राज्यों से भी विद्यार्थियों ने किया रक्तदान।

इस विशाल शिविर में राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू- कश्मीर इत्यादि राज्यों से भी विद्यार्थियों ने इस नेक कार्य के प्रति अपना समर्पण दिखाते हुए रक्तदान किया। सभी विद्यार्थियों ने डॉ. गहलोत को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी। रिकॉर्ड पाँच हजार से अधिक यूनिट हुआ रक्तदान।

प्रदेश की विभिन्न सरकारी अस्पतालों एवं निजी ब्लड बैंकों की उपस्थिति में रक्तदान शिविर में प्रात: 8.30 बजे से ही रक्तदाताओं का आना शुरू हो चुका था। शिविर के मध्यांतर तक लगभग दो हजार यूनिट रक्त संग्रहण हो गया था। वहीं शिविर के समापन तक रिकॉर्ड पाँच हजार से अधिक यूनिट रक्तदान हुआ जो जोधपुर सहित राज्य में अभी तक किसी एक शिविर में हुए ब्लड यूनिट से अधिक है। ब्लड कलेक्शन टीम के रूप में मथुरादास माथुर अस्पताल, महात्मा गाँधी अस्पताल, उम्मेद अस्पताल तथा मेडिपल्स हॉस्पिटल के ब्लड बैंकों सहित पाली ब्लड बैंक, जयपुर एस.एम.एस. ब्लड बैंक, जयपुर ब्लड बैंक, पारस ब्लड बैंक, अंबिका ब्लड बैंक, रोटरी ब्लड बैंक, सुमित्रा सेवा संस्थान, लाइफलाइन ब्लड बैंक (नागौर), फ्रीडम ब्लड बैंक, तुलसी ब्लड बैंक तथा विद्यापति ब्लड सेंटर (अजमेर) ने रक्त संग्रह किया। रक्तदाताओं को भेंट किए गए हेलमेट और तिरंगा।

रक्तदान शिविर के दौरान प्रत्येक रक्तदाताओं को उच्च क्वालिटी का हेलमेट तथा एक तिरंगा भेंट किया गया। इसी के साथ प्रत्येक आगंतुकों के लिए स्नेह भोज की व्यवस्था रखी गई। 

सेवा भारती समिति सहित अन्य संस्थाओं को भेंट की गई  कुल 14 मोबाइल हेल्थ वेन तथा कुल 30 ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ।

 अभिनन्दन समारोह के दौरान विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं को भेंट किए जाने वाले 44 वाहनों की प्रतीकात्मक चाबी का लोकार्पण डॉ. निर्मल गहलोत ने स्वामी रामप्रसाद महाराज के साथ किया तथा वाहनों का उद्घाटन इन्हीं संस्थान प्रमुखों द्वारा किया गया।

शिविर में प्रदेश में सामाजिक हितों के लिए सक्रिय विभिन्न स्वयंसेवी संस्थानों को प्रोत्साहन स्वरूप कुल 14 मोबाइल हेल्थ वेन तथा कुल 30 ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भेंट किए गए जिसके तहत राजस्थान के विभिन्न गरीब व पिछड़े क्षेत्रों में पंद्रह सौ से अधिक अलग-अलग समाज सेवी कार्य करने वाली सेवा भारती समिति को 13 चल-चिकित्सालय (मोबाइल हेल्थ वेन) तथा कार्यकर्ताओं हेतु 23 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भेंट किए गए। सेवा भारती समिति के अतिरिक्त वनवासी कल्याण परिषद को 1 मोबाइल हेल्थ वेन तथा 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भेंट किया गया। इसी कड़ी में 1-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर विद्या भारती, बाबा रामदेव सेवा संस्थान, माधव पर्यावरण सोसाइटी, विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय सेविका समिति, सुदर्शन सेवा संस्थान व आरोग्य भारती के कार्यकर्ताओं को भेंट किए गए। 

मुख्य अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएँ। 

मंच पर अभिनंदन समारोह के तहत मुख्य अतिथियों के तौर पर उपस्थित 44 स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रमुखों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा डॉ. गहलोत को जन्मदिन पर शुभकामनाएँ दी गई। इस कड़ी में संत रामप्रसाद जी महाराज, पूर्व लूनी विधायक जोगाराम पटेल, राज्य सभा सासंद राजेन्द्र गहलोत, समाजसेवी श्याम जी कुम्भट, श्रीपाल जी और विनोद सिंघवी, रामनारायण सैनी, विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष एवं सदस्यों के अतिरिक्त मुख्य अतिथि रूप में उपस्थित करण सिंह राठौड़ (बाबा रामदेव सेवा संस्थान), रजत गौड़ (लाल बूंद जिंदगी), शिव कुमार सोनी (ग्लोबल रिलीफ सोसाइटी), अनुराधा आडवाणी (अनुबंध ओल्ड एज होम), राजेंद्र गहलोत (लव-कुश संस्थान), दिनेश जोशी (बाल बसेरा), सुशीला बोहरा (नेत्रहीन विकास सेवा संस्थान), शिव जी सोनी (अपना घर), निशा राठौड़ (कैवल्य सेवा संस्थान), सुभाष गहलोत (माधव पर्यावरण सोसाइटी), गौरी शंकर बोराणा (घांची समाज सेवा संस्थान), जयवीर (सुमित्रा सेवा संस्थान), अरविंद कच्छवाहा (माली समाज सेवा संस्थान), दिनेश सिंह (हैप्पी क्लब पीपाड़ संस्थान),  माधव सिंह (ओम बन्ना टाइगर फोर्स संस्थान), देवेंद्र पुरोहित (प्रवाह ब्लड बैंक), आदर्श शर्मा (फाइनेंस फेडरेशन ऑफ इंडिया), सुनील वर्मा (सैन समाज संस्थान), शिवलाल पँवार (गोपाल बाल वाटिका संस्थान),  प्रकाश रावल (रावल समाज संस्थान), वीरेंद्र केलवा (एकलव्य सेवा संस्थान), कैलाश गुर्जर (गुर्जर समाज संस्थान), संजय चंदिरमानी (सिंधु सेना संस्थान), नरसिंह जी (कामधेनु सेवा संस्थान), कैलाश जैन (तेरापंथ संस्थान), प्रकाश गहलोत (रकतवीर बालेसर), जितेंद्र साँखला (जे 21), बोरा राम चौधरी (आरसीसी टीम ब्लड बैंक), मुकेश शर्मा (फार्मा ब्लड बैंक), सतीश गुणपाल (मेघवाल समाज संस्थान),  नरेश गोयल (भील समाज संस्थान), जेठाराम सोलंकी (कैलाश बन्ना सेवा संस्थान, बालरवा), रफीक कारवां (हेल्पिंग हैंड्स), भीयाराम साबरवाल (रक्तवीर मानव सेवा समिति), अनिल सिंह बड़गुजर (एक बूंद जिंदगी की), डॉ. राजेश बिश्नोई (लाल बूंद जीवनदाता समिति), पवन जांगिड़ (श्री विश्वकर्मा युवा संघ संस्थान), अनिल जाजू (माहेश्वरी युवा मंच), जितेंद्र चौधरी (रक्तकोष फाउंडेशन), दुष्यंत रानेजा (श्री गौतम सभा, जोधपुर), बाबू लाल रोपिया (समस्त कुमार समाज रक्तदान शिविर), याशोदा चौधरी (लक्ष्मण राम जी चौधरी पिता जी की स्मृति), गौतम कटारिया (भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव समिति), अभिषेक चाँवरिया (स्वर्गीय श्री प्रसन्न पंडित सेवा समिति) ने डॉ. गहलोत को जन्मदिन की बधाई देते हुए आयोजित शिविर के लिए शुभकामनाएँ प्रदान की। इनके अतिरिक्त जेएनवीयू छात्र संघ द्वारा भी गहलोत को जन्मदिन के साथ ही उनके द्वारा समाज सेवा एवं शिक्षा प्रगति में किए जाने वाले कार्यों के लिए शुभकामनाएँ दी गई। 

शिविर में इन्होंने बढ़ाया रक्तवीरों का होंसला।

दो सौ इकत्तीस बार रक्तदान कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड जैसे कई राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय सम्मान अपने नाम कर चुके हरियाणा राज्य से आए कैप्टन डॉ. सुरेश सैनी रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं के लिए प्रेरणा का माध्यम बने रहे। इसी तरह जोधपुर के श्याम हुड्डा ने रक्तदान का शतक बना कर रक्तदाताओं को इस महादान के लिए प्रेरित किया।

भारत माता की जयकारों से युवाओं में बढ़ा उत्साह।

इस दौरान डॉ. गहलोत ने पंक्तिबद्ध खड़े रहकर अपनी बारी आने का इंतजार करते सभी रक्तदाताओं से रूबरू मिलते हुए माँ भारती की जयकारों द्वारा युवाओं तथा अन्य रक्तदाताओं का होंसला बढ़ाया। अंत में क्षमता से अधिक रक्त संग्रह होने की संभावना को देखते हुए शिविर का   समापन निर्धारित समय से पहले करते हुए गहलोत ने सभी आगंतुकों व विद्यार्थियों का सहृदय आभार प्रकट किया।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा