जलदाय विभाग का मुख्य अभियंता 10 लाख की रिश्वत लेते धरा


जलदाय विभाग का मुख्य अभियंता 10 लाख की रिश्वत लेते धरा 


जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक में बड़ी कार्रवाई करते हुए जलदाय विभाग के चीफ इंजीनियर को रंगे हाथों पकड़ा हैं। चीफ इंजीनियर मनीष बेनीवाल को दलाल कजोड़मल तिवाड़ी उनके मालवीय नगर स्थित निवास पर 10 लाख रुपए की रिश्वत देने आया था। बेनीवाल का फोन लंबे समय से एसीबी ने सर्विलांस पर ले रखा था, जिसके चलते सोमवार को यह कार्रवाई हो सकी।

 बताया जा रहा है कि हरमाड़ा और बढ़ारना इलाके में पानी की लाइन को लेकर पीएचडी के 28 करोड़ के टेंडर हुए थे, दलाल के माध्यम से बेनीवाल संबंधित फर्म से कमीशन वसूल रहा था। एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत ने यह बड़ी कार्रवाई की है।





2016 में भी इसी टीम ने किया था चीफ इंजीनियर को ट्रैप
PHED में एसीबी का फिर बड़ा धमाका, एसीबी एडीजी एमएन दिनेश और एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत की जोड़ी ने फिर किया कमाल, 2016 में एसपीएमएल कंपनी से रिश्वत लेते हुए चीफ इंजीनियर आर के मीणा, एडिशनल चीफ इंजीनियर सुबोध जैन, SE उदय भानु माहेश्वरी को रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार, आज फिर टीम ने मुख्य अभियंता शहरी मनीष बेनीवाल को किया गिरफ्तार

Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे