ताइवान में भूकंप आने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

ताइवान में भूकंप आने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित 



ब्यावर। राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित ब्यावर शहर के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा की 18 सितंबर 2022 यानी रविवार को ताइवान में भूकंप आने की भविष्यवाणी एक बार फिर से सत्य साबित हुई है ।

 ज्ञात रहे कि नाहटा ने आज से ठीक लगभग 35 महीने पहले ही 20 सितंबर 2019 से लेकर 08 अक्टूबर 2019 के मध्य में देश के कई समाचार पत्रों में प्रकाशित इस खबर में लिखा था कि 2022 में इन देशों मे भूकंप आने जैसी घटनाएं घटित हो सकती है उन देशों की सूची में ताइवान देश के नाम का भी उल्लेख था एवं समाचार पत्रों में कई तरह की दर्शाई गई डेट में 18 सितंबर 2022 भी लिखा था । ज्ञात रहे कि 18 सितंबर 2022 को ताइवान में कई जगहों पर भूकंप के झटके लगे है एवं ताइवान में काफी भारी नुकसान भी हुआ है गौरतलब है कि आज से ठीक 35 महीने पहले ही समाचार पत्रों में प्रकाशित इस खबर में लिखी गई डेट के अनुसार ये घटना घटित होने एवं समाचार पत्रों में भूकंप आने जैसी घटनाओं का उल्लेख होना ही एक महत्वपूर्ण घटना एवं भविष्यवाणी मानी जा सकती है । अंतिम कड़ी में नाहटा ने सत्य साबित हुई इस भविष्यवाणी को ईस्ट गुरु जैन आचार्य 1008 श्री हस्ती मल जी महाराज साहब के चरण कमलों में एवं उनके निमाज गांव स्थित उनके समाधि-स्थल पर समर्पित की है । नाहटा का मानना है कि इन्हीं गुरुवर के आशीर्वाद से ही अप्रत्यक्ष रुप से यह रहस्यमयी ज्योतिषीय ज्ञान उन्हें सीखने को मिला है।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे